*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ*
भदोही । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रू0 2312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर लोक कल्याण में निःशुल्क गैस सिलेण्डर सभी पात्र लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उज्ज्वला योजना से गम्भीर बीमारी से बचाने का कार्य भी किया जा रहा है, क्योकि पहले के समय में लकड़ी के धुॅए से फेफडों को बहुत नुकसान पहॅुचता था। मुख्यमंत्री आज प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे दिखाया गया ।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल लगभग 167996 लाभार्थी की संख्या हैं। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 110 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया।उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में सांसद डॉo रमेश चंद्र बिंद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, माननीय विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा जनप्रतिनिधिगण के कर कमलों से 110 उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण कराया गया।
मुख्यमंत्री आज प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का जनपद में समय 11:00 बजे से सजीव प्रसारण दिखाया गया सांसद रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि जहां एक समय लोग लकड़ियों पर खाना बनाते थे, तो वहीं अब लोग एलपीजी सिलेंडर की मदद से चूल्हे पर खाना बनाते हैं।
इसमें मेहनत कम लगती है और खाना जल्दी तैयार भी हो जाता है। हालांकि, इसके लिए सिलेंडर खत्म होने पर फिर से नया सिलेंडर लेना पड़ता है। इसके लिए आपको एजेंसी पर संपर्क करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की ।
विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है,वहीं, अब सरकार ने इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ पात्र परिवारों में से अभी तक लगभग 54 लाख लोगों ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक किया है।
उन्होने सभी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों से अपील किया है कि छूटे हुए पात्र परिवार तत्काल अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करा ले, जिससे सब्सिडी उनके खाते में भेजी जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुँवर वीरेंद्र मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, संबंधित अधिकारी सहित लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहें।
Nov 13 2023, 17:21