ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त, जानें ऋषि सुनक के इस फैसले के पीछे की वजह
#rishi_sunak_sacks_uk_minister_suella_braverman
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सुनक ने अपने कैबिनेट में फेरबदल की है।सुएला ब्रेवरमैन ने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक उदार होने का आरोप लगाया था।पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सख्त बयान दे रही हैं।कैबिनेट से बाहर किए जाने के बाद अभी साफ नहीं है कि ब्रैवरमैन की जगह किसे मंत्री बनाया जाएगा।
सरकार का कहना है कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ दिया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सुनक पर ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था।अपनी बर्खास्तगी के बाद, ब्रेवरमैन ने कहा, “गृह सचिव के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है।” उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में वह कुछ खुलासे भी कर सकती हैं।
बता दें कि ब्रेवरमैनने इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था। उन्होंने पुलिस पर ‘पसंदीदा भूमिका’ निभाने का आरोप लगाया था। मसलन फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट को पुलिस समर्थन जैसे गंभीर दावे किए थे। साथ ही दावा किया था कि पुलिस ने बड़े पैमाने पर “फिलिस्तीनी समर्थक भीड़” को नजरअंदाज किया।
उन्होंने सुनक की मंजूरी के बिना एक लेख भी लिखा, जिसमें शनिवार के फिलिस्तीन समर्थक मार्च की आलोचना की थी। इस मार्च में तीन लाख लोग जुटे थे। लंदन में उन्होंने बड़ा प्रोटेस्ट किया था।
पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सख्त बयान दे रही हैं। ऋषि सुनक से पहले लिज ट्रस कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री थीं। उनके कार्यकाल में भी सुएला गृह मंत्री थीं। तब वह भारतीयों को लेकर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आ गई थीं। तब लीसेस्टर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान बवाल हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि इसके लिए यूके में होने वाला अनियमित माइग्रेशन जिम्मेदार है। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि माइग्रेशन एक बड़ी समस्या है और भारतीय सबसे ज्यादा है जो ओवरस्टे करते हैं।
Nov 13 2023, 16:30