पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा, बोले- कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है
#chhattisgarhelectionnarendramodiattacks_congress
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं। अब दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर शोर से हो रहा है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मुंगेली में जनसभा को संबोधित किया।मुंगेली में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीन दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण में ही कांग्रेस पस्त हो गई है। उन्होंने हार मान ली है। यहां कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पांच साल लूटने वाले कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है। आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए।
वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है -पीएम मोदी
जनसभा में हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, ओबीसी और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। ‘गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।
कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही-पीएम मोदी
मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी आपको हर संकट से मुक्ति दिलाना चाहता है, आपका जीवन सुधारना चाहता है, आपको ले जाना चाहता है, इसीलिए कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। कांग्रेस की नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते अनेक महीनों से मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है। गाली तो गाली, कांग्रेस डंके की चोट पर अदालत के कहने के बावजूद भी माफी मांगने से इनकार कर रही है। ये इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस ओबीसी से कितनी नफरत करती है।
महादेव एप पर बघेल को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव एप पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के गणित बाजो को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को इसमें कितना पैसा मिला है। दिल्ली दरबार मे कितना पैसा दिया है। एक एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओ ने ऊपर कितने पैसे पहुचाये है यह सच भी सामने आना चाहिए। यहां तो इससे सम्बंधित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। पीएससी घोटाला पर बोले प्रधानमंत्री पिछले दरवाजे से कितने लोगो का चयन हुआ है। कांग्रेस के गणित बाजो को बताना चाहिए,नौजवानों के साथ जो छल हुआ है वह किसके इशारे पर हुआ।
मोदी की गारंटी दुहराई-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करती है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो सरकार जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।
Nov 13 2023, 14:32