दिवाली पर ब्रिटिश पीएम सुनक से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, दिया ये खास तोहफा
#s_jaishankar_meets_uk_pm_rishi_sunak_gifts_virat_kohli_signed_bat
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दिवाली के मौके पर यूनाइडेट किंगडम की यात्रा पर थे। यहां एस जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई। जयशंकर ने यूके के भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को यहां डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली पर चाय के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर की मेजबानी की। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने उन्हें खास दिवाली गिफ्ट भी दी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं, और उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया।
एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारत और ब्रिटेन मौजूदा समय के दौरान संबंधों को नए सिरे से मजबूत करने में सक्रिय हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री सुनक और उनकी पत्नी को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि एस जयशंकर इस समय यूके की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे और 15 नवंबर को अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उनका कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी है, विदेश मंत्रालय ने पहले एक विज्ञप्ति में कहा था, यह देखते हुए कि दोनों देशों ने 2021 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी शुरू की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत और ब्रिटेन एक मधुर और संपन्न संबंध साझा करते हैं। 2021 में भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 के साथ शुरू की गई थी।
Nov 13 2023, 13:46