सात महीने से जिला चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं, मरीज हो रहे हलकान
भदोही- महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ सात महीनों से नदारद है। चिकित्सक न होने के कारण स्कीन के मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। चिकित्सालय में प्रतिदिन तकरीबन 50 स्कीन के मरीजों की ओपीडी होती है। अब ठंड का मौसम बढ़ रहा है तो स्कीन की बीमारी और तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
पिछले सात महीने यानी मई से जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ के डाक्टर नदारद है। अस्पताल न आने का सही कारण किसी को पता नहीं है। अस्पताल आने वाले त्वचा के मरीजों को वापस जाना पड़ता है। चिकित्सालय में हर दिन एक हजार से 1100 की ओपीडी होती है। जिसमें से तकरीबन 50 मरीज स्कीन बीमारी के रहते हैं। दाद, खाज, खुजली आदि सहित विभिन्न स्कीन के बीमारी के मरीज पहुंचते हैं, लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण मरीजों को अन्य चिकित्सक या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जहां पर उनका अतरिक्त पैसा खर्च होता है।
बताया जा रहा है कि चिकित्सालय की स्कीन रोग विशेषज्ञ बीते सात महीने से पिता की बीमारी का प्रार्थना पत्र देकर अवकाश पर हैं। चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कीन रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा बीते मई माह से ही अवकाश पर हैं। उन्होंने अस्पताल को सौंपे पत्रक में पिता के स्वास्थ्य ठीक न होने का उल्लेख किया है। जब तक पिता के तबीयत ठीक नहीं होगी, छुट्टी पर रहने का हवाला दिया है।
Nov 11 2023, 16:26