पीएम मोदी ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए लिखा गीत, ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
#song_abundance_in_millets_nominated_for_grammy_award_pm_modi_helped_in_writing
केन्द्र मोदी सरकार लगातार मोटे अनाज यानी मिलेट्स को बढ़ावा देने की कोशिशें कर रही है। इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का बी आयोजन किया जा चुका है। यहां तक की जी 20 शिखर सम्मेलन में भी विदेसी मेहमानों के सामने मोटे अनाज से बने व्यंजन पेश किए गए थे।यही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदे बताने के लिए एक गीत भी लिखा है। अब पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है।
‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था। ये गाना फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने ही गाया है।गाने को कंपोज करने में फाल्गुनी का साथ उनके पति और म्यूजिशियन गौरव शाह ने दिया है। खास बात ये है कि इस गीत में पीएम मोदी भी नजर आए हैं।‘एबंडेंस इन मिलेट्स‘ गीत को ग्रैमी अवार्ड के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस श्रेणी में नामांकित किया गया है।
‘एबंडेंस इन मिलेट्स‘ गीत 16 जून को रिलीज हुआ था। इस गीत के रिलीज होने से पहले खुद फाल्गुनी शाह ने ये बताया कि ये गीत पीएम मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है। उन्होंने बताया था कि यह गीत अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है।दरअसल, वर्ष 2023 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था।
ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी नॉमिनेशन में जगह मिली हो।इस गाने में मिलेट्स फूड यानी बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसकी उपयोगिता के बारे में बात की गई है।
Nov 11 2023, 11:45