/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz आरसीएच पोर्टल पर सीतापुर यूपी में चौथे स्थान पर, मंडल में मिली दूसरी पायदान सीतापुर
आरसीएच पोर्टल पर सीतापुर यूपी में चौथे स्थान पर, मंडल में मिली दूसरी पायदान


सीतापुर। राज्य स्तरीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल पर सीतापुर ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर टॉप टेन में जगह बनाई है। मंडलीय रैंकिंग में जिले को दूसरा स्थान मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार माह अक्टूबर की समाप्ति पर जारी रैंकिंग के अनुसार जिले ने आरसीएच पोर्टल के सभी आठ सूचकांकों में 60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

इस तरह जारी होती रैंकिंग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आरसीएच पोर्टल में प्रजनन शिशु स्वास्थ्य जैसे गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच की सेवाएं, नवजात का पंजीकरण बच्चों का नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) सेवाएं, संस्थागत प्रसव आदि सेवाओं के नियमित डाटा फीडिंग का कार्य किया जाता है। लक्ष्य के आधार पर सभी सेवाएं प्रदान कराते हुए समय से डाटा फीड करने पर हर माह रैंकिंग निर्धारित होती है।

गर्भवती पंजीकरण 51 प्रतिशत हुआ

आरसीएच पोर्टल के आठ प्रमुख सूचकांकों में दर्ज जिले की उपलब्धि के अनुसार जिले में गर्भवती का पंजीकरण 52 प्रतिशत हुआ है।

गर्भावस्था की पहली तिमाही में 88 प्रतिशत महिलाओं एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 10 प्रतिशत महिलाओं का पंजीकरण हुआ है। समस्त चार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में 66 प्रतिशत उपलब्धि रही, जबकि संस्थागत प्रसव की उपलब्धि 68 प्रतिशत रही। समस्त प्रसव की उपलब्धि 69 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण में वाराणसी की उपलब्धि 68 प्रतिशत रही। इसके अलावा जन्म से लेकर एक साल तक के 55 प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया गया।

क्या कहते हैं सीएमओ

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

इसके लिए सभी चिकित्सकों, पैरा मेडीकल स्टाफ, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को सुदृढ़ीकरण और नियमित प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले माह जारी हुई राज्य स्तरीय हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड रिपोर्ट में जिले ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है, जबकि मंडल में जिले दूसरे पायदान पर है।

मंडल के जिलों की स्थिति

मंडल में स्थान --- जिले का नाम --- कुल प्राप्तांक --- प्रदेश में स्थान

01 --- रायबरेली --- 60 प्रतिशत --- 3

02 --- सीतापुर --- 58 प्रतिशत --- 4

03 --- उन्नाव --- 56 प्रतिशत --- 12

04 --- हरदोई --- 48 प्रतिशत --- 48

05 --- लखनऊ --- 39 प्रतिशत --- 61

06 --- लखीमपुर --- 38 प्रतिशत --- 62

एक व्यक्ति को मोबाइल चुराने के आरोप में पीड़ित ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति को मोबाइल चुराने के आरोप में पीड़ित ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा निवासी वारिस अली पुत्र वाजिद अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने लड़के मुजीब के साथ शेरपुर सब्जी लेने आया था जहां पर बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया ।

आहट होने पर उसने अपने पुत्र की सहायता से मोबाइल सहित चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पकड़ा गया व्यक्ति श्रीराम पुत्र अंगने निवासी इमलिया मितौली जनपद खीरी ने बताया कि उसके साथ संजय पुत्र जगदीश उमरा खुर्द मितौली खीरी एवं रामकृष्ण पुत्र मंगू निवासी इमलिया मितौली के विरुद्ध धारा 379, 411 के तहत अपराधं दर्ज कर पकड़े गए श्री राम के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।

120 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार

सकरन (सीतापुर) अवैध शराब के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने

120 लीटर कच्ची शराब के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा |

सकरन पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में दविश देकर गुड्डू, प्रमोद,लक्ष्मण,रामगोपाल,टेकराम,रामजीवन को गिरफ्तार किया पकडे गये छह लोगों के पास से पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की एसओ रोहित दुबे ने बताया कि सभी अभियुक्तों के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे जेल भेजा गया है |

शान्ति पूर्वक मनाये दीपावली पर्व :अभिषेक सिंह

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना परिसर में सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया |

सकरन थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये सीओ बिसवां अभिषेक सिंह अजेय ने कहा कि दीपावली पर्व पर बगैर अनुमति के आतिशबाजी सामग्री की बिक्री नही की जायेगी उन्होने बताया कि बलाय जलाते समय आप पास का निरीक्षण करके ही जलायें तथा त्यौहार के अवशर पर अगर बाहर का कोई भी दुकानदार पैसा या आभूषण लेकर रात को जाता है तो वह पुलिस को अवगत करा दे।

जिससे पुलिस उसे सकुशल उसके घर तक पहुंचाने में मदद करेगी इस दौरान एसओ रोहित दुबे एसआई रामसुमेर साहनी,राजकुमार सिंह,मुख्य आरक्षी हरि प्रकाश,महेन्द्र सिंह,महेशपाल,के अलावा नेकराम निर्मल,राजकिशोर,रामू भार्गव,सीताराम,हरिश्चन्द्र मिश्र,देशराज यादव के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद थे |

घास छीलकर घर में फेंकने को लेकर हुआ विवाद, मां बेटी को जमकर पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समोलिया में घास छीलकर घर में फेंकने को लेकर हुआ विवाद, मां बेटी को जमकर पीटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समोलिया निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी सुरेश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि, उसके घर के पास राधेश्याम की जमीन है राधेश्याम अपनी जमीन की घास छीलकर उसके घर में फेंक रहे थे ।

मना करने पर विवाद होने लगा जिस पर राधेश्याम और उसके पुत्र सरोज व मनोज ने उसे मारा पीटा, लड़ाई की बात सुनकर उसकी पुत्री पूजा 13 वर्ष भी आ गई और बीच बचाव करने लगी तब उक्त लोगों द्वारा उसे भी मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

अपर पुलिस महानिदेशक ने नवनिर्मित महिला थाना का किया लोकार्पण

सीतापुर । जनपद सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत नवनिर्मित महिला थाना का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर एडीजी लखनऊ जोन के साथ-साथ , पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा व पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा भी मौजूद रहे । उनके द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों व महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर अन्तर्गत नवनिर्मित मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU), साइबर थाना, अपराध शाखा का भी उद्घाटन किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क(थाना कोतवाली देहात) का निरीक्षण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सिधौंली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, थानाध्यक्ष महिला थाना एवं प्रभारी एण्टी रोमियों, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एक लाख इक्यावन हजार दीपों से जगमग होगा नैमिष

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य(सीतापुर)। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन द्वारा नैमिष भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है । ललिता देवी से चक्रतीर्थ तक पूरे मार्ग और मंदिरों को दीपों से सजाया जाएगा । 

अधिकारियों ने इस बाबत नैमिष में स्थलीय निरीक्षण किया ।

अयोध्या की तर्ज पर इस बार भी नैमिष में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है । सोमवार देर शाम मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने नैमिष के चक्रतीर्थ, राजघाट, ललिता देवी मंदिर और पंचप्रयाग तीर्थ का निरीक्षण किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार लगभग एक लाख इक्यावन हजार दीपों से नैमिष के प्रमुख धार्मिक स्थलों को प्रकाशित किया जाएगा । 

इसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल करने की अपील की गई है । इसकी तिथि अभी घोषित नहीं है संभवतः धनतेरस या दीपावली के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है । जिसमे एडीएम सीतापुर , डीडीओ सीतापुर , डीपीआरओ , एसडीएम मिश्रिख़ अजय त्रिपाठी , बीडीओ मिश्रिख़ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

भूमि विवाद में दबंगों ने दलित को पीटा

सकरन (सीतापुर) भूमि विवाद में गाली देने से मना करने पर एक ब्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा पीडित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के बेल्हौरा गांव निवासी बैजनाथ व उस्मान के बीज भूमि विवाद चल रहा था जिसको लेकर रविवार की साम उस्मान बैजनाथ को गाली दे रहा था जब उसने गाली देने से मना किया तो उस्मान व शरीफ ने लाठी डंडों से उसको मारा पीटा शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया बैजनाथ ने दोनो लोगों के बिरूद्ध मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

भक्तों ने माता शीतला देवी मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पिपरी में रविवार को भगवान के जलविहार उत्सव का आयोजन शीतला देवी माता मंदिर पर किया गया। इस मौके पर गांव से भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु भगवान का सिंहासन लेकर भजन कीर्तन अबीर गुलाल उड़ाते हुए गांव के बाहर बने माता शीतला देवी मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की।

इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के भजनों का रसपान किया। इस अवसर पर लगायें गये मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और ग्रामीणों ने अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम इटारी की ग्राम प्रधान ने गांव के पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांति देवी पत्नी रामचंद्र ग्राम प्रधान इटारी ने कोतवाली ताल गांव को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि गांव के सुकई पुत्र बाबू, गंगोत्री पत्नी सुकई, ने ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 578 क्षेत्रफल 0.1900 हेक्टेयर पर जबरिया धाम बोया था ।

जिस पर राजस्व विभाग द्वारा उक्त फसल को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया था, परंतु पति-पत्नी द्वारा विगत 2 नवंबर को मना करने के बाद भी जबरदस्ती धान की फसल काट ली गई और शिकायत करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर धारा 504, 506 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 2 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।