Diwali Gift Ideas: दिवाली को खास मानने के लिए खास लोगो को दे ये गिफ्ट्स
Ranchi Desk: दिवाली का त्योहार शुरू होने वाला है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाया जाएगा। जोर-शोरों से लोग दिवाली की तैयारीयों में जुट गए हैं। दिवाली के मौके पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। जहां घर के साज सजावट से लेकर कई तरह के सामानों की बिक्री शुरू हो गई है और बाजार सज चुका है।
गिफ्ट्स की एक्साइटमेंट
दिवाली पर पटाखे जलाने, नए कपड़े पहनने के साथ ही एक और जिस चीज़ को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट रहती है वो है गिफ्ट्स। गिफ्ट्स मिलने का उत्साह सिर्फ बच्चों में ही नहीं, बड़ों में भी देखने को मिलता है।
दीपावली पर लोग अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों आदि को दिवाली गिफ्ट्स भी देते हैं। इससे खुशियां और भी दोगुनी हो जाती हैं। बाजार में ढेरों गिफ्ट्स आइटम्स कई दिन पहले से ही मिलने लगते हैं। आप भी अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, दोस्तों, ऑफिस कलीग को दिवाली पर तोहफे देने का सोच रहे हैं तो जानिए लेटेस्ट दिवाली गिफ्ट आइडियाज।
1. बजट है ज्यादा तो करे ज्वेलरी गिफ्ट
आपका बजट ज्यादा है तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार, परिवार में अपने पापा-मम्मी, भाई-बहन को जूलरी दे सकते हैं। इसमें चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी, ईयररिंग, बैंगल्स आदि देना अच्छा रहेगा। बहुत हेवी जूलरी देने से बचें वैसी जूलरी दें जिसे लोग डेली पहन सकें।
2. घड़ी दे सकते है गिफ्ट
आप अपने दोस्तों, पापा, भाई, घर के किसी बड़े पुरुष सदस्य को कोई गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो एक अच्छी कंपनी की घड़ी दे सकते हैं। आप स्मार्ट वॉच भी खरीद सकते हैं। इस तरह की घड़ी में कई तरह के फीचर्स भी होते हैं। इस तरह का गिफ्ट हर किसी को पसंद आता है। घड़ी के अलावा, आप बेल्ट, पर्स आदि भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
3. मेहमानों का मिठाई से करे स्वागत
दिवाली पर आप अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत उन्हें मिठाई का डब्बा देकर कर सकते हैं। आजकल बेहद ही आकर्षक पैक में मिक्स मिठाइयां मिलती हैं। आप किसी के घर भी जाएं तो मिठाई का गिफ्ट हैंपर लेकर जरूर जाएं।
4. ड्राई फ्रूट्स है चलन
दिवाली गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स देने का चलन आजकल खूब बढ़ गया है। तरह-तरह के गिफ्ट हैंपर्स में काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, अखरोट आदि पैक किए हुए मार्केट में खूब मिलते हैं. आप अपने बजट के अनुसार ड्राई फ्रूट का डब्बा खरीद कर अपने प्रियजनों को हेल्दी एंड हैप्पी दिवाली विश कर सकते हैं।
5.चांदी के बर्तन देना शुभ
दिवाली पर चांदी के बर्तन खरीदना और लोगों को गिफ्ट करना शुभ होता है. आप चांदी की गिलास, कटोरी, चम्मच या कोई भी बर्तन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा तोहफा है, जिसे लोग हमेशा यादगार के तौर पर अपने पास सहेज कर रख सकते हैं। इसके अलावा, आप चांदी का सिक्का, चांदी की गणेश जी, माता लक्ष्मी की मूर्ति भी दे सकते हैं।
Nov 05 2023, 21:23