/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बीती रात भूकंप के झटके से थर्रायी भदोही, कमरों के सामान लगे हिलने Bhadohi
बीती रात भूकंप के झटके से थर्रायी भदोही, कमरों के सामान लगे हिलने


भदोही- बीती रात 11 बजकर 36 मिनट पर जिले में भूंकप के झटके महसूस किए। गए। इस भूकंप से सहमें ज्यादातर लोग आधी रात में भी घरों से बाहर भाग निकल पड़ेंबताते चलें कि बीती रात नगर के वार्ड नंबर चार के ज्ञानसरोवर मार्ग पर एक व्यक्ति सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि घर में रखे सामान हिलने डुलने लगे। पुत्री ने भी जब महसूस किया तो हड़बड़ा उठी।तब तक सब कुछ सामान्य हो गया।

इसके बाद भी आसपास के लोगों के बीच रात्रि में बाहर चहलकदमी देखी गई।साथ ही कुछ लोग मोबाइल फोन पर अपने रिश्तेदारों से भूकंप के झटके की जानकारी लेते रहे। लोगों की घबराहट को देख भूकंप की जानकारी पर नींद से जागे लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन जानकारी होते ही लोगों के बीच तेज झटकों की दहशत बनीं रही जबकि कुछ ही पलों में सबकुछ सामान्य हो गया था। फिर भी लोगों के चेहरों पर भय की स्पष्ट लकीरें देखी गई।

तमंचा संग गिरफ्तार दोषी पर डेढ़ हजार अर्थदंड

भदोही। जिले में आपेरशन कन्विक्शन के तहत दोषियों को सजा देने का क्रम जारी है। इस कड़ी में अवैध तमंचा के साथ पकड़े गए आरोपित को कोर्ट ने कारावास में व्यतीत किए गए समय के साथ ही डेढ़ हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 28 नवंबर 2004 को गोपीगंज पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपित को दबोचा था।

मामले में मुकदमा अपराध संख्या 810/2004 धारा धारा -25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज करके साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए थे। पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व सहायक अभियोजन अधिकारी हेमेंद्र कुमार की पैरवी न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध तमंचा रखने के दोषी अभियुक्त रिंकू सेठ निवासी कंदवा बाजार थाना मण्डूवाडीह जनपद वाराणसी को धारा -25 आयुध अधिनियम में कारावास में व्यतीत की गई अवधि व डेढ़ रुपए अर्थदंड से दंडित किया है?। दोषी को सजा मिलने से पुलिस उत्साहित है।

डेंगू के सात नए मरीज मिले कुल 156 हुए संक्रमित,358 संक्रमित मरीजों की जांच में हुई पुष्टि

भदोही। तीन दिन बाद डेंगू के सात नए केस मिले हैं। इसके बाद जिले में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 156 हो गई है। न?ए मरीजों की पुष्टि 358 संभावित मरीजों जांच रिपोर्ट हुई। डॉक्टरों का कहना है इस रोक की रोकथाम के लिए सर्वाधिक कारगर बचाव है। इस ओर आमजन को ध्यान देना होगा। जो पीड़ित हैं उन्हें मच्छरदानी में जरुर रखें और जो नहीं है, वे भी रात को सोते वक्त मच्छरदानी का ही प्रयोग करें।

वहीं पूरे दिन ऐसा कपड़ा पहनें जिससे पूरा शरीर ढका रहे। मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व बुखार के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। जिस बस्ती में पानी जमा है वहां के लोग डेंगू की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। मच्छरों का बढ़ा प्रकोप लोगों को बीमार कर दे रहा है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। चुपके से दस्तक दे रहा डेंगू व मलेरिया लोगों को अस्पताल पहुंचा दे रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से पीड़ितों की संख्या 156 हो गई है।

जिला अस्पताल में खुलेगी प्रेरणा कैंटीन, मिलेगा निशुल्क भोजन


भदोही। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में दिन प्रतिदन सुविधाएं बढ़ रही हैं। अब चिकित्सालय में प्रेरणा कैंटीन खोली जाएगी। इसका प्रस्ताव अस्पताल प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है। सुविधा शुरू होने पर यहां भर्ती सभी मरीजों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। अभी तक अस्पताल में सिर्फ गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद भोजन, नाश्ता मिलते हैं।ज्ञानपुर नगर में स्थित जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 1000 से 1100 मरीजों की ओपीडी होती है।

इसके अलावा इमरजेंसी में गंभीर बीमारी से ग्रसित 50-60 मरीज भर्ती होते हैं। इसमें पांच से आठ मरीज रात में रुकते हैं। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को वाराणसी, प्रयागराज के लिए रेफर भी कर दिया जाता है। मरीजों को रात में भोजन के लिए आसपास के होटलों पर जाना होता है या घर से भोजन मंगाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सालय परिसर में प्रेरणा कैंटीन खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद कैंटीन खोली जाएगी। कैंटीन में मरीज को निशुल्क तो तीमारदारों को डिस्काउंट रेट पर भोजन व नाश्ता दिया जाएगा। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्ररेणा कैंटीन खोलने की कवायद चल रही है। इसकी सौगात नए साल पर मरीजों व तीमरदारों का मिल सकती है।

ऑक्सीजन प्लांट तीन माह से बंद, अफसर अनजान


भदोही। वैश्विक महामारी कोविड काल में अलग-अलग मदों से लाखों खर्च कर पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित आॅक्सीजन प्लांट की हालत खराब हो चुकी है। अफसरों की उदासीनता और देखरेख न होने के कारण प्लांट तीन महीने से बंद हैं। इससे अचानक जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़नी तय है।कोरोना महामारी की दूसरे लहर में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुए विभिन्न मदों से भदोही एल-टू, भदोही सीएचसी, औराई, सुरियावां और जिला चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे। व्यवस्थाओं को बेहतर रखने के लिए प्लांट पर स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की गई लेकिन अफसरों की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया। 

वहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी न तो प्लांट पर जाते हैं और न ही निगरानी करते हैं। इस कारण केंद्रो पर बने प्लांट की हालत खराब हो चुकी है। ज्ञानपुर जिला चिकित्सालय का प्लांट पिछले एक माह से चालू नहीं किया गया। जबकि सप्ताह में कम से कम एक से दो दिन उसे चालू कर के देखना चाहिए। सुरियावां सीएचसी अधीक्षक अभिषेक नाग ने बताया कि आॅक्सीजन प्लांट में पिछले तीन महीने से तकनीकी खराबी है। इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है। औराई सीएचसी पर स्थापित प्लांट के आस-पास गंदगी का अंबार लगा है। 

भदोही का भी प्लांट बंद ही है। ऐसे में अगर मरीजों को आॅक्सीजन की जरूरत पड़े तो महकमा हाथ खड़ा कर देगा। मरीजों को खुद ही व्यवस्था करनी पड़ेगी। बताते चलें कि आॅक्सीजन प्लांट की हर महीने मॉक ड्रील जरूरी है। सप्ताह में एक दिन चालू करने से उसकी समस्या पकड़ी जा सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

कहां कितनी क्षमता के प्लांट

एल-टू भदोही - 850 एलपीएम - 100

एमसीएस ज्ञानपुर - 500 एलपीएम - 50

एमबीएस भदोही -250 एलपीएम - 50

सीएचसी सुरियावां -250 एलपीएम - 30

सीएचसी औराई -250 एलपीएम - 30

एलपीएम यानी लीटर प्रति मिनट क्षमता

3 कुंतल ढाई किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ड़ीसा से कानपुर ले जा रहे थे बड़ी खेप


भदोही में पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाइवे से एक ट्रक से 40 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत का 3 कुंतल 2 किलो गांजा बरामद किया है ।

मौके से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है बताया जाता है कि उड़ीसा के जंगलों से गांजा की बड़ी खेप कानपुर की तरफ भेजी जा रही थी।ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में 10 बोरियो में भरा तीन कुंतल 2 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है।

मौके से पुलिस ने मनोज कुमार रावत नाम के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में ट्रक मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि उड़ीसा की जंगलों से सस्ते दामों पर गांजा की खरीद कर कानपुर की तरफ भेजा जा रहा था जहां कानपुर व आसपास के जनपदों में गांजा को महंगी कीमतों में बेचने का प्लान था।

दीपावली नजदीक, ट्रेनों में पांव रखने की नहीं बची जगह


भदोही। त्योहारी सीजन में ट्रेन व बसों में भीड़ बढ़ गई है। दूसरे प्रांतों व जिलों में रहने वाले लोग इस समय अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके कारण महानगरों से लौटने वाली ट्रेनें फुल हैं। ट्रेनों में इस समय पांव रखने की भी जगह नहीं दिख रही है।ज्ञानपुर रोड स्टेशन सहित भदोही, सुरियावां व चौरी स्टेशन पर आने वाली ज्यादातार ट्रेनें ठसाठस भरी देखी गई।दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग घर लौटते हैं।

कालीन नगरी में भी कामगारों की घर वापसी तेज हो गई है। मुंबई, सूरत समेत गैर प्रांत से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में पांव रखने का स्थान नहीं मिल रहा है। गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड स्टेशन समेत जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी तादाद में कामगार गाड़ियों से उतर रहे हैं। कालीन उद्योग में मंदी के बाद जनपद के नगर व ग्रामीण अंचलों से बड़ी तादाद में लोग मुंबई, सूरत, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, जयपुर, पानीपत, दिल्ली समेत महानगरों में जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं। कुछ लोग तो परिवार के साथ ही गैर प्रांतों में रहते हैं।

त्योहारों के साथ इन दिनों आलू, मटर, चना के साथ गेहूं की फसल की बोआई भी चल रही है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं। जिसके कारण ट्रेनों में इन दिनों पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। तमाम यात्री खड़े रहकर यात्रा करने को विवश दिख रहे हैं।

वहीं तमाम ऐसे भी हैं जो रिजर्वेशन न मिलने के कारण किसी तरह बसों व अन्य वाहनों से घर लौट रहे हैं। इससे ट्रेनों में तमाम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोग अपने जिले का टिकट न मिलने के कारण पूर्वांचल के जिलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे वाराणसी-प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।

बेहतर हो बच्चों का पठन-पाठन


भदोही। लैंग्वेज एवं लर्निंग फाउंडेशन की ओर से निपुण भारत मिशन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डायट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के बेहतर पठन-पाठन पर जोर दिया गया। साथ ही निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करने पर बल दिया गया।

मुख्य अतिथि डीएम गौरांग राठी, संस्था के निदेशक पूर्व आईपीएएस डॉ धीरज झिंगरन, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, डीआईओएस विकालय भारती और बीएस‌ए भूपेंद्र नारायण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। डीएम ने बेसिक शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन ( एल‌एल‌‌एफ) भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आवश्यकतानुसार शिक्षण एवं सपोर्ट की आवश्यकता पर बल दिया।

एल‌एल‌एफ के निदेशक ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में शिक्षक की भूमिका अहम है। उन्होंने शिक्षण अधिगम प्रकिया में मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। एस‌आरजी टीम के सदस्य विनय शंकर पाण्डेय एवं रत्नेश कुमार पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा में हो रहे कार्यों एवं नवाचारों पर पावर पाॅइंट प्रेजेंटेशन की मदद से प्रकाश डाला।

बीईओ डीघ फराह र‌ईस और एआरपी संतोष सिंह ने फील्ड के अपने अनुभवों साझा किए। इस मौके पर आशीष सिंह, यशवंत सिंह, रमाकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।डीएम ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। गैप्स को पहचानने जरुरत अनुसार शिक्षण एवं सपोर्ट की जरूरत पर बल दिया। प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में शिक्षक की भूमिका क्या होती है। यह समझना जरूरी है।

न‌ई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बात करते हुए शिक्षण अधिगम प्रकिया में मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग को लेकर बात की।

40 हजार के पटाखा संग दो गिरफ्तार


भदोही। प्रकाश पर्व दीपावली को देखते हुए अवैध पटाखा कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं। उधर, पुलिस ने भी अभियान को तेज कर दिया है। सुरियावां पुलिस ने 250 किलो ग्राम अवैध पटाखा के साथ दो आरोपितों को दबोचने का काम किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसपी के आदेश पर जांच अभियान को तेज कर दिया गया है।

इसी कड़ी बिना लाइसेंस के विस्फोटक/ अवैध पटाखा लेकर जा रहे हैं दो लोगों को रोका गया। कागजात न दिखाने पर राहुल गुप्ता निवासी देहुआ थाना सुरेरी जनपद जौनपुर व रंजीत गुप्ता निवासी सुरेरी, हनुमानगंज जौनपुर को नेतानगर तिराहे से हिरासत में लिया गया। उनके पास से 250 किलो ग्राम नाजायज पटाखा कीमत करीब 40 हजार रुपए बरामद किया गया। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल रवाना किया।

सभी सीटों पर है फोकस, हम अपने तरीके से कर रहे हैं काम, अखिलेश से तनातनी नहीं :अजय राय


भदोही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भदोही पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों के सवाल कि अखिलेश यादव अगर इंडिया का गठबंधन होता है तो भी 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि अभी मैं इस पर चर्चा नहीं करूंगा, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, फिर कुछ निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हमारा सभी सीटों पर फोकस है, कांग्रेस का गढ़ रहा है प्रयागराज यूपी, कांग्रेस की जड़ें यहां हैं।

सपा अध्यक्ष से तनातनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से कोई खींचतान नही है। हर राजनीतिक दल अपने तरीके से काम कर रहे हैं, हम अपनी मेहनत कर रहे हैं, लोगों के दुःख-सुख में शामिल हो रहे हैं, पदयात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मार्गदर्शक व हमारे वरिष्ठ नेता स्व. श्यामधर मिश्र से पुण्यतिथि पर नमन कर आशीर्वाद लिया है।

कांग्रेस लगातार प्रदेश में मजबूत हो रही है।बता दें कि अजय राय गुरुवार को भदोही के गोपीगंज में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व. श्यामधर मिश्रा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की गोष्ठी को भी सम्बोधित किया।