World Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ENTRY
Ranchi desk: भारतीय टीम श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली इंडिया पहली टीम बनी है। विश्व कप 2023 में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है और जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने जनवरी 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।
बुरी तरह हारा श्रीलंका
भारतीय टीम ने 357 रन बनाए । श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था ,लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 55 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका टीम के पांच बल्लेबाज बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए।
टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर
मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली।
भारत ने अब तक किसको हराया
भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को हराया। वहीं तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। जबकि चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की । इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर जीत हासिल की और अब श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंच गई है।
दो लीग मुकाबले बचे
अब भारतीय टीम के दो लीग मुकाबले बचे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 नवंबर को आमने-सामने होगी । दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
किसके नाम होगा ट्रॉफी ?
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा । जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले 16 नवंबर को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाना है। उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
Nov 03 2023, 18:56