कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश, परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में करें सुनिश्चित
डेस्क : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राज्यपाल ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा सीबीसीएस व सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कई निर्देश दिए।
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन विश्वविद्यालयों को उन्होंने हिदायद दी है, जहां शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहे हैं। खासकर मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा जेपी विश्वविद्यालय, छपरा को टास्क सौंपा है कि कार्ययोजना बनाकर शैक्षणिक कैलेंडर को अद्यतन करें।
उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवांत लाभ शीघ्र देने का निर्देश दिया। अंतरविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग’ एवं अन्तर विश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम ‘एकलव्य’ को पुन शुरू कराने का आदेश दिया। वहीं, राज्यपाल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र दरबार लगाकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान करने की पहल की प्रशंसा की।
बैठक में पटना और एनओयू के कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Nov 02 2023, 10:28
छपरा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरे