Ayodha deepotsav 2023: अयोध्या में दीपोत्सव का महोत्सव, देखेगी पूरी दुनिया...
Ranchi Desk: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव की धूम दिखेगी । नवंबर 2023 का दीपोत्सव अयोध्या के लिए बहुत ही खास होने वाला है। दरअसल, रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने से पहले यह आखिरी दीपोत्सव होगा। यानी रामलला का वनवास समाप्त हो जाएगा और 2024 के कार्तिक मास में धूमधाम से अपने भव्य मंदिर में दीपोत्सव मनाएंगे।
जगमगाएगा पूरा शहर
इस खास मौके पर शहर का हर चौक चौराहा दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। पूरा शहर उत्सव के रंग में सराबोर रहेगा। इस दीपोत्सव पर रघुकुल नंदन रामलाल की अयोध्या को दुनिया देखेगी। बता दे की ड्रोन से ली गई तस्वीरों का सीधा प्रसारण दुनिया भर के लोग देखेंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में प्रशासन जुट चुका है। राम मंदिर के आसपास छह बड़े मंच बनाएं जा रहे है जहां से राम लीलाओं का मंचन श्रद्धालुओं को आनंदित करेगा । स्थानीय, प्रादेशिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रामलीलाओं का मंचन का आयोजन होगा। रूस, श्रीलंका , सिंगापुर, नेपाल के साथ देश के 24 राज्यों के कलाकार अपनी परंपरागत रामलीला का मंचन करेंगे। तीन दिनों तक लगातार भव्य शोभा यात्रा और झांकियां निकाली जाएगी ।
11 नवंबर को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को मेहमानों व दर्शकों के लिए बहुत ही खास बनाया जा रहा है । 125 फीट कैनवास पर प्रभु श्री राम का विशेष चित्रांकन किया जाएगा। जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा।
21 लाख दीये जलाए जाएंगे
दीप उत्सव 2023 पर 21 लाख दीये जलाकर पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए राम की पैड़ी सहित 51 घाटों पर 25 हजार स्वयंसेवक 24 लाख दिए बिछाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को साकार करने के लिए लोकल का वोकल की तर्ज पर 24 लाख दिए जलाने के लिए स्थानीय कुम्हार से क्रय किया जाएगा।
Nov 01 2023, 16:21