गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास का हुआ शुभारंभ, पठन-पाठन रहना व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा दिए जायेंगे नि:शुल्क
गया। गया शहर के बाईपास स्थित महावीर कॉलेज के समीप गयाजी सेवा भारती द्वारा समाज के वंचित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल, गया के पूर्व सांसद रामजी माँझी, एवं विद्या भारती के सचिव रमेन्द्र रॉय के द्वारा सामूहिक रूप से की गई। इस दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ के मौके पर गया जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल 197 बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया। जिसमें से चयनित 25 बच्चों को गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास में रखा जाएगा एवं उनके पठन-पाठन रहने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में शिव कैलाश डालमिया, अनील स्वामी, देवनाथ मेहरवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, डॉ मनीष पंकज मिश्रा, देवव्रत भदानी, अनील कुमार, आनंद गोयनका, डॉ प्रदीप दास, संजय कुमार, विजय सिंह, राहुल दता, बिक्की बरनवाल, रंजन गुप्ता, राजेश कुमार, रुद्रनारायण, कुन्दन प्रकाश, प्रेम प्रकाश पवन, अजय राज, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, रूपेश वर्मा,अभाविप के मंतोष सुमन, अनिरुद्ध सेन, अजित, रंजीत, आयुष, रीता वर्णवाल, ममता , भारती वर्णवाल, प्रियदर्शनी, संगीता वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
Oct 28 2023, 22:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k