/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने किया एंटी लारवा का छिड़काव* सीतापुर
*ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने किया एंटी लारवा का छिड़काव*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीनपुर में मच्छर जनित बीमारियों से ग्रामीणों को बचाने के उद्देश्य से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव ग्राम प्रधान अनीता देवी अध्यक्ष एवं कमला देवी आशा, सचिव के द्वारा कराया गया।

बता दें कि विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहुद्दीनपुर में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा प्रधान अनीता देवी कमला देवी आशा सचिव के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव शनिवार को ग्राम मोहद्दीनपुर, गुलरी पुरवा, बरगहा, दुर्गी पुरवा, बस्ती पुरवा, खानपुर, दर्जिन पुरवा, आदि गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया गया और ग्रामीणों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर समिति की सचिव कमला देवी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, आप लोग अपने घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने दें एवं घर की सफाई के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखें, मच्छरों के बचाव के लिए पूरी अस्तीन की कमीज पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें। इस मौके पर उन्होंने संचारी रोगों के बचाव के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया।

*भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तथावधान में श्री रामलीला मैदान पर शुक्रवार देर रात भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन कर श्री राम लीला मंचन का जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ भव्य समापन हुआ।भारी संख्या में माताएं, बहनें और श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

भरत मिलाप में प्रभु श्री राम और भरत मिलाप में कलाकारों ने, परे भूमि नहीं उठत उठाए बर करि कृपा सिंधु उर लाए। भरत जी पृथ्वी पर पड़े हैं उठाए नहीं उठ रहे हैं तब प्रभु श्री राम उन्हें जबरदस्ती उठाकर हृदय से लगा लेते हैं, प्रभु श्री राम के द्वारा भरत जी को हृदय से लगाने पर सारा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, उसके उपरांत प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया, प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा पुनि सब बिप्रन्ह आयुष दीन्हा। सबसे पहले मुनि वशिष्ठ जी ने प्रभु श्री राम का तिलक किया उसके उपरांत सभी को तिलक करने की आज्ञा प्रदान की,आदर्श श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया।

राज्याभिषेक के समय भगवान श्री राम के जयकारों से मेला पंडाल गूंज उठा और लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम के जय कारे लगाये। इस मौके पर हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, प्रमोद टंडन, अखिलेंद्र यादव, रामनारायण शास्त्री, निरंकार मल्होत्रा, रामानंद, अवस्थी, वीरेंद्र पुरी, उमेश मेहरोत्रा, पंकज यादव, मनमोहन गुप्ता, रमेश बाजपेई प्रमोद बाजपेई, धर्मेंद्र पांडे, अतुल शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, देवेंद्र पाण्डेय, निर्भय, प्रखर पाण्डेय सहित समस्त मेला कमेटी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।

दिव्यांगजन चिन्हित शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में शुक्रवार को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा दिव्यांगजन चिन्हित शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें विषयक विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर में 110 लोगों की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया। इस मौके पर कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के श्याम मोहन शुक्ला, मोहनलाल व अरविंद कुमार ने बताया कि चिन्हित दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा ,मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, एडीओ पंचायत जयप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।

*नीट परीक्षा में उत्तीर्ण 2 सगे भाइयों को किया गया सम्मानित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नीट परीक्षा में उत्तीर्ण 2 सगे भाइयों को किया गया सम्मानित।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दरियापुर निवासी अमन वर्मा, आकाश वर्मा पुत्रगण सुरेश कुमार वर्मा जिन्होंने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त की थी, शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष मल्होत्रा ने दोनों भाइयों को सम्मानित करते हुए कहा कि, दोनों भाइयों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया है वही क्षेत्र को लोगों को भी गौरवान्वित किया है, इस मौके पर उन्होंने दोनों भाइयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा एवं आचार्य छोटेलाल ने दोनों छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव संस्कारित शिक्षा देने का कार्य करता है दोनों भाइयों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के नाम को आगे बढ़ाया है, इस मौके पर सम्मानित छात्रों के दादा-दादी एवं पिता सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, समस्त आचार्य, सम्मानित छात्र व उनुके दादा दयाराम वर्मा, दादी एवं पिता सुरेश कुमार उपस्थित थे।

*जान से मारने की दे रहा धमकी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला छावनी निवासिनी शमा पत्नी रियासत ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति रियासत उसे जान से मार डालना चाहता है।

शमा के अनुसार विगत 24 अक्टूबर को उसने अपने पति के विरुद्ध मारपीट करने की सूचना दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस द्वारा उसका चालान कर दिया गया था, छुटकर आने पर रियासत ने उसे बांका लेकर जान से करने के लिए दौड़ा लिया जिससे उसने भागकर अपनी जान बचाई।

शमा ने आरोप लगाया है कि रियासत उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शमा की तहरीर पर उसके पति रियासत के विरुद्ध धारा 352, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*वन विभाग के संरक्षण में बगैर परमिट के काटे जा रहे प्रतिबंधित पेड़*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेड़ो को कटवाये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के तारपारा गांव निवासी राममूर्ति के खेत में तीन आम दो शीशम के पेड़ लगे थे जिनको गांव के ही निवासी एक ठेकेदार ने खरीदा था ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ठेकेदार ने बगैर परमिट बनवाये ही बुधवार की रात सारे पेड़ो को कटवा लिया जिससे राजस्व की हानि हुयी है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्रपाल यादव के संरक्षण में आये दिन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो का कटान बगैर परमिट के करवाया जा रहा है।

ग्रामीण सियाराम,मनोहर लाल आदि ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय वन अधिकारी से की है |इस सम्बंध में जब रेंजर अहमद कमाल सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अवैध पेंड काटे जाने की शिकायत मिली है टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

श्रीराम के द्वारा अग्निबाण चलाए जाने से रावण का पुतला धू धू कर जल उठा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने गुरुवार को श्री राम रावण युद्ध का भव्य मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों ने युद्ध के लिए कुंभकरण को जगाए जाने कुंभकरण युद्ध और उसकी परम गति, मेघनाथ युद्ध प्रभु श्री राम को नाग पास में बांधने और मेघनाथ वध का मंचन किया गया, उसके उपरांत कलाकारों ने प्रभु श्री राम और रावण के मध्य हुए भीषण युद्ध का मंचन किया।

कलाकारों ने श्री राम के द्वारा रावण पर चलाए जा रहे बाणों के असफल होने पर विभीषण ने प्रभु श्री राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है इसलिए उसकी मृत्यु नहीं हो सकती, प्रभु श्री राम द्वारा 31 बाण एक साथ चलाकर रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की विजय का सफल मंचन किया गया। रावण वध के उपरांत प्रभु श्री राम के द्वारा रावण के पुतले के दहन का मंचन किया गया प्रभु श्री राम के द्वारा अग्निबाण चलाए जाने से रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। रावण वध एवं रावण दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

टैक्स चोरी कर सागौन लकड़ी को बनारस ले जाते समय जांच के दौरान मंडी सचिव ने पकड़ा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। टैक्स चोरी कर सागौन लकड़ी को बनारस ले जाते समय जांच के दौरान मंडी सचिव ने पकड़ा। हरगांव मंडी समिति के मंडी सचिव सुलेमान ने बताया कि विगत दिवस रात में चेकिंग के दौरान एक ट्रक को क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज की तरफ आते देख जांच हेतु रोका गया।

जिसमें सागौन की लकड़ी लदी थी जांच के दौरान कोई भी प्रपत्र न दिखा पाने पर सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग 10.76 लाख आंकी गई जो मे गीता सा मिल सोनपुरा वाराणसी द्वारा बिना प्री एरावल स्लिप के ले जाना पाया गया जिसको संभागीय उप निदेशक प्रशाङ्म/विपणन मंडी परिषद लखनऊ, डीडीए, अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को संज्ञानित करते हुए शमन शुल्क 1.61 लाख सहित कुल 1.77 लाख रुपए शुल्क वसूला गया।

*घर में घुसे मगरमच्छ को देख सहमें परिजन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात एक घर में मगरमच्छ घुस गया परिजनों को सुबह जानकारी होने पर करीब तीन घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम उसे पकडने में कामयाब हुयी |सकरन थाना क्षेत्र के मदनापुर मजरा कल्ली गांव निवासी गोबरे के घर में बीती रात एक मगरमच्छ घुस आया परिजन जब सुबह करीब छह बजे सोकर जगे तो घर के भीतर मगरमच्छ को देखकर सहम गये परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण।

मुलायम,मुंतजीम,देउका,शिवा,ओमकार आदि ने उसे पकडने की कोशिश की मगर ग्रामीणों को चकमा देकर मगरमच्छ पूरे घर में घूमता रहा ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद मगरमच्छ पकड़ में आया ग्रामीणों के अनुशार यह मगरमच्छ गांव के बगल में बह रही किवानी नदी से निकल कर घर में घुस गया था घर के भीतर मगरमच्छ देखकर परिजन काफी डर सहम गये थे |क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड कर उसे शारदा नदी में चहलारी पुल के पास छोडवा दिया गया है |

*सरकारी अभिलेखों के साथ काफी समय से अनुपस्थित चल रहे लेखपाल एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकारी अभिलेखों के साथ काफी समय से अनुपस्थित चल रहे लेखपाल एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार वर्मा जो की ग्राम शाहपुर क्षेत्र के अंबा के लेखपाल के रूप में कार्यरत थे और एक अज्ञात व्यक्ति जो बाइक से लेकर लेखपाल को लेकर गांव जाता था उसके द्वारा द्वारा कई अनियमित कार्य किए गए थे।

लेखपाल अरुण वर्मा ने महत्वपूर्ण सरकारी राजस्व अभिलेख तहसील में जमा नहीं किए थे और फरार चल रहे हैं, जिससे सरकारी कार्य बाधित होने के कारण तत्कालीन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार पांडे ने कोतवाली लहरपुर में धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराध दर्ज कार्यवाही की जा रही है।