Cyclone hamoon : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान 'हामून', IMD ने जारी किया अलर्ट
Ranchi Desk : तेज चक्रवात के बाद एक और चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है। समुंदर में एक और बवंडर उठा है ।बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो चुका है। बता दे इस इस चक्रवात को 'हामून' नाम दिया गया है।
इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित 7 राज्यों में पड़ सकता है. इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने मछुआरों से 25 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है.
IMD ने जारी किया एडवाइजरी
मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। सोमवार शाम को साढ़े 5 बजे यह ओडिशा के पारादीप तट से लगभग 230 किलोमीटर की दूरी पर था। वही बात करे तो पश्चिम बंगाल के दीघा से 360 किलोमीटर दक्षिण में था। बांग्लादेश में खेपुपारा से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में यह व्यवस्थित रहा। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 12 घंटे में इसके तूफान में बदलने की आशंका आईएमडी ने जताई है।
IMD ने बताया कि इस प्रणाली के गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर को दोपहर खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है.जिसके चलते ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उसने भारी बारिश होने पर प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को तुरंत निकालने का निर्देश दिया गया है.
Oct 25 2023, 12:00