डोभी में विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष किया गया शस्त्र पूजन
![]()
गया/डोभी। विजयदशमी के दिन स्थानीय बाजार डोभी चतरा मोड़ के निकट गौरी शंकर युवा क्लब के तत्वधान मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ कारवाह विनोद कुमार चंद्र पांडे के नेतृत्व मे मंगलवार के दिन शस्त्र पूजन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्त्ताओ ने अपने अपने घरों से शस्त्र लाकर शस्त्र पूजन मां दुर्गा के चरण कमलो मे रख कर शक्ति के रूप मे पूजन किया। इस दौरान महाविद्यालीन छात्र प्रमुख निवास कुमार एवं हिन्दू विचारक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान हिन्दू विचारक ने बताया क़ी शस्त्र पूजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय समाज को शक्ति सम्पन्न बनाने एवं भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन होना है।
इस कार्यक्रम मे सौरव कुमार, पियूष केशरी, अभिषेक कुमार एवं समस्त स्वयं सेवक संघ बंधु शामिल रहे। यह कार्यक्रम का समापन भारत माता के प्रार्थना सभा के बाद सम्पन्न किया गया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।






गया: श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में गया के आजाद पार्क में रामलीला की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने रथ पर आए रामचंद्र जी का आरती दिखाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समिति का शुरू से ही उद्देश्य रहा है कि सनातन धर्म की सभ्यता, संस्कृति जन-जन तक पहुंचे। इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।


Oct 24 2023, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.2k