*दुर्गापूजा को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, साढ़े छह सौ मजिस्ट्रेट व तीन हजार जवान तैनात
डेस्क : राजधानी पटना में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है। पूरा शहर पूजा पंडाल और जमगमद लाइट से जममगा रहा है। माता शेरावाली की गीतो से पूरा राजधानी भक्तिमय है। बीते शनिवार को सप्तमी को मां दुर्गा का पट्ट खुला। जिसके बाद माता के दर्शन को श्रद्लाओं का पूजा पांडालो में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया और देर रात तक जारी रहा।
वहीं पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। अगले तीन दिनों तक के लिए पूजा पंडालों के पास मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व तीन हजार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पटना जिले को 13 जोन में बांटा गया है। पटना शहर के कुल 645 जगहों पर मजिस्ट्रेट 21 अक्टूबर से ही तैनात कर दिए गए हैं।
पूजा पंडाल पर नियंत्रण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा डाकबंगला पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से डीएम-एसएसपी समेत वरीय अधिकारी भीड़ की निगरानी करेंगे। यहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जहां अधिक भीड़ हो रही है, वहां अधिक सर्तकता बरती जा रही है। शनिवार को डाकबंगला, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, शेखपुरा से राजाबाजार, कदमकुआं, मछुआटोली, पटना सिटी, बाजार समिति, कंकडबाग, राजेंद्रनगर इलाके में अधिक भीड़ देखी गई। अधिकारियों का कहना है कि रविवार और सोमवार को भी इन इलाकों में विशेष नजर रहेगी। चार क्यूआरटी बनाई गई है, जो किसी प्रकार की अप्रिय वारदात होने पर घटनास्थल पर पहुंचेगी। इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर भी अधिक भीड़ हो रही है। जेपी गंगा पथ स्थित पुलिस चौकी से निगरानी की जा रही है। शनिवार की देर शाम डीएम और एसएसपी ने कई इलाकों का जायजा लिया।
Oct 22 2023, 11:16
पटना : सीएम नीतीश ने महासप्तमी पर शनिवार को पटना के कई पूजा पंडालों में जाकर दर्शन और पूजा किए थे। उनका जगह जगह स्वागत-अभिनंदन किया गया था। वहीं आज रविवार को महाष्टमी के अवसर पर एक बार फिर से मुख्यमंत