जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब, बोले-मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ी आबादी
#pmmodiattack_congress
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे।जहां उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम के साथ ही जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को सौगात की बधाई देते हुए कहा कि बस्तर में तैयार हुआ स्टील सेना को सशक्त बनाएगी। मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने कुछ दिया है तो केवल घोटालेबाज की सरकार दी है। कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया। छत्तीसगढ़ में अपराध का बोलबाला बढ़ रहा है। इसलिए छत्तीसगढ़ बदलाव की बात कह रहा है।
सीएम या किसी भी मंत्री के ना पहुंचने पर कसा तंज
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री और ना ही उप मुख्यमंत्री पहुंचे। इस बात पर पीएम मोदी ने जगदलपुर के लालबाग में आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए बघेल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ का एक मंत्री नहीं आया, सीएम नहीं आया, डिप्टी सीएम नहीं आया। ये आपका भला ताहते हैं तो कार्यक्रम में बैठना चाहिए की नहीं। सरकार बचान में लगे हुए हैं। अगर मोदी के सामने जाना है तो कोई भ्रष्टाचारी आंख नहीं मिला सकता है, इसलिए वो आने से डरते हैं।
मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ी आबादी
बीजेपी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का बखान और विपक्ष पर हमले के साथ ही अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना पर बड़ा दांव चला। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का है। अब कांग्रेस कह रही है आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा। क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस गप करना चाहती है। मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है। पीएम मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेसी कहते हैं कि जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब क्लायण ही मेरा मकसद है।
Oct 03 2023, 14:54