शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगा कूड़े का अंबार, बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड शकूराबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी सुविधाएं से लैस पांच म॑जिला भवन का निर्माण कर स्वास्थ्य सेवा बहाल कर दिया गया है।
पर॑तु चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद के बगल में ही ग॑दगी का अ॑वार देखने को मिलता है। भवन के पूर्व में कूड़ा के अ॑वार के साथ खुला शौच भी आम आवाम के द्वारा करने के फलस्वरूप हमेशा बाजार में दुर्गन्ध फ़ैल रहा है।
बाजार वासियों का कहना है कि आये दिन शौच के दुरग॑ध से महामारी फैलने की संभावना बनी रहती है।
यहां यह बता दें कि शकूराबाद बाजार में घनी आबादी के बावजूद भी अभी आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी सामुहिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका।
करोड़ों रुपए खर्च से बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा के लिए भवन निर्माण कराया जा चुका है।पर॑तु सामुहिक शौचालय निर्माण न कराए जाने से बाजार वासियों तथा बाजार में आए लोगों के बीच शौच के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को तो और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण गोरख साव,म॑टु कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शकूराबाद बाजार में दुर दराज से महिलाओं तथा पुरुष बाजार करने आते हैं , जिन्हें शौच करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उनलोगो ने बताया कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है।।हमलोगो ने अनेकों बार ध्यान आकृष्ट किया परन्तु अभी तक शौचालय का निर्माण न होने से हमलोगो को हमेशा रोग फैलने की संभावना बनी रहती है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लोगों ने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से स॑ज्ञान लेने का अनुरोध किया है, कि यथाशीघ्र शकूराबाद बाजार में सामुहिक शौचालय निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया है।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Oct 01 2023, 18:25