स्वच्छता समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद : हरिशंकर
जहानाबाद : आज 1 अक्टूबर 2023 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य देश के समस्त नागरिकों को इसमें सहभागी बनाकर खुद को रोगों से बचा सके और स्वस्थ रह सकें इसके लिए प्रेरित करना है।
कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, जिसको अपना कर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण संरक्षित करना है।
जबकि मौके पर उपस्थित बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त गायत्री कुमारी ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है।
वहीं गाइड कंपनी कमांडर वैष्णवी केसरी ने स्काउट और गाइड के साथ कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सहयोग करने वाले स्काउट- गाइड को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 01 2023, 17:40