जहानाबाद: सफाई में रहने का डालें आदत- जिला जज
जहानाबाद: राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ राकेश कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के परिसर में स्वयं अपने अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारी गण, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयंसेवक गण ,आदि के साथ पहल करते हुए स्वच्छता पर उन्होंने कहा कि घरों के आसपास सड़कों,नालियों, पोखरों,या जल स्रोतों आदि को साफ रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इससे रोगाणु नहीं पनपते हैं।
और अनेकों प्रकार के संक्रामक रोग भी नहीं फैलते हैं। जल और वायु में शुद्धता रहती है। इससे सभी वर्गों के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बना रहता है। स्वच्छता का अर्थ सफाई में रहने का आदत डालें स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता सभी लोगों को दिनचर्या हिस्सा बनाना चाहिए।
प्राधिकार सचिव रंजीत कुमार ने बतलाया कि महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता ही सेवा है। और लोगों को जितना जल्दी हो सके कचरा का निपटान करना चाहिए अपने घरों को हमेशा साफ सुथरा रखें और आसपास के रिहायशी इलाके में कचरा का निपटान भी नहीं करना चाहिए। सार्वजनिक स्थलों पर कभी भी न थूकें और ना पेशाब आदि करें। इत्यादि गंदगी का फैलाव भी नहीं करें।
वहीं न्यायालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रतिनियुक्ति पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा,संतोष कुमार ने आम जनों से कहा कि स्वच्छता रखने से ना तो बीमारियां बढ़ती है और न पेयजल और खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं। और न ही पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोतीश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राकेश कुमार 1, जावेद अहमद खान, राजेश कुमार वर्मा, राजेश पांडेय, कुमार कौशल किशोर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, किशोर न्यायालय प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी निवेदिता कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार, प्रेरणा सिंह मुंसिफ, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक कुमार, न्यायालय प्रबंधक पूजा, सिरिश्तेदार विश्व विजय शर्मा अन्य सभी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी गण, एवं,पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार, राजीव कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक राकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, विमल कुमार, संजय पंडित, प्राधिकार के कर्मचारी गण आदि उपस्थित थे।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Sep 30 2023, 18:27