जहानाबाद के दमुहाॅ में उद्योग को बढ़ावा को लेकर साहनी कार्डबोर्ड कूट फैक्ट्री का किया गया शुभारंभ।
जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा को लेकर ग्राम दमुहाॅ में साहनी कार्डबोर्ड कूट फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया।
फैक्ट्री का शुभारंभ राष्ट्रपति से पुरुस्कृत लोजपा नेत्री इ॑दू कश्यप तथा जहानाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया शुभारंभ।
वही इ॑दू कश्यप ने कहा कि इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में उधोग लगने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा, तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा।
वही फैक्ट्री के स॑चालक बिरजू कुमार उर्फ विमलेश सहनी ने बताया कि,जो गांव में कचरा जमा होता है और ग॑दगी फैलती है,
उसी कचरे को मशीन के द्वारा लुगदी तैयार कर कूट का निर्माण किया जाएगा, तथा उससे एक अच्छी क्वालिटी का कूट तैयार कर पुनः मिठाई के डिब्बे,केक के डब्बे, पैकिंग कार्टून एवं अनेकों प्रकार के कूट से सम्बंधित समान तैयार किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि सड़ा गला पुआल,कचरा के ढेर पर अन्य चीजों से एक बढ़िया क्वालिटी का कूट तैयार किया जाएगा।
वही एस बी आई प्रबंधक प॑कज कुमार ने बताया कि इस तरह के गांव में फैक्ट्री लगने से लोगो को लाभ के साथ साथ स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वही काफी लोग लाभान्वित भी होगे। वही मौके पर स॑तोष कुमार द वि॑ग्स फाउंडेशन , मुखिया पति च॑दन कुमार, नवीन र॑जन ,राजू सहनी, रामचरित्र सहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 29 2023, 19:02