/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *फरियादी को धमकी देने वाले एसडीएम का ट्रांसफर, वीडियो हुआ था वायरल* Lakhimpur khiri
*फरियादी को धमकी देने वाले एसडीएम का ट्रांसफर, वीडियो हुआ था वायरल*

लखीमपुर-खीरी- निघासन एसडीएम का फरियादी को धमकी देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें निघासन से गोला एसडीएम न्यायिक के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि निघासन एसडीएम राजेश कुमार का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एसडीएम राजेश कुमार एक फरियादी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए थे। कागज पूरे न दिखाने को लेकर एसडीएम राजेश कुमार ने फरियादी पर एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो एसडीएम कार्यालय में मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संज्ञान लिया और शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार को निघासन से हटकर गोला में एसडीएम न्यायिक पद पर भेजे जाने के आदेश दिए। गोला न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह को निघासन में कार्यभार सौंपा है। वहीं मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एसडीएम निघासन राजेश कुमार का एक वीडियो प्राप्त हुआ था, इसके संबंध में गुरुवार को ही स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो प्राप्त हो गया है। इस संबंध में सीडीओ और एडीएम को जांच सौंपी गई है।

*गौशाला में बाहरी गौवंश छोड़ने को लेकर भड़के ग्रामीण, जमकर काटा हंगामा*

मितौली-खीरी- मितौली की ककरहा गौशाला में बाहर से लाए गए गौवंश को छोड़ने की बात पर ग्रामीण भड़क गए और गौशाला के बाहर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले से ही गौशाला फुल है, जहां के गौवंश बाहर निकलकर उनकी फसले बर्बाद कर रहे है। अब कई अन्य गौवंश बढ़ने से उनकी मुसीबते और बढ़ जाएंगी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। हालांकि उच्चाधिकारी को पहुंचने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं शनिवार को एसडीएम मितौली ने सीवीओ के साथ गौशाला पहुंच कर निरीक्षण किया और जल्द ही स्थिति में सुधार करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार मितौली तहसील क्षेत्र के ककरहा गांव में स्थित गौशाला में आवारा गौवंशों को बाहर से लाकर गौशाला में छोड़ने को लेकर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा काटने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में पहले से ही जरूरत से ज्यादा गोवंश हैं, जो गौशाला से निकलकर खेतों में लगी फसलों का नुकसान करते है। हंगामें की सूचना पर थाना मितौली व मैगलगंज की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। जिस पर ट्रॉली में भरकर बाहर से लाए गए गौवंश, वापस ले जाने पड़े। उधर गौशाला में मृत गौवंश के भी फोटो, वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गए। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की सुबह एसडीएम विनीत उपाध्याय ने सीवीओ डॉ सोमदेव चैहान, बीडीओ मितौली, एडीओ पंचायत, राजस्व निरीक्षक व हल्का दरोगा के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। जहां गौशाला में बने तालाब में पानी न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने, गौवंशों के लिए पर्याप्त हरे चारे व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लगभग 100 से अधिक आवारा पशु घूम रहे हैं, जो उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे है, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा। अगर हम लोग ले जाते हैं, तो उनको रात में गौशाला में छोड़ दिया जाता है। आरोप है कि जब ग्रामीणों ने अपनी बात कहनी चाही, तो अधिकारी बातें बनाते हुए वहां से निकल गए। ग्रामीणों से कोई भी बातचीत नहीं की। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस संबंध में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृत गौवंश के वायरल हुए फोटो, वीडियो के मामले में उन्होंने एसडीएम, सीवीओ व बीडीओ को जांच के लिए भेजा था। जिसमें गौशाला में केवल एक गौवंश की प्राकृतिक मृत्यु का होना पाया गया है।

तेंदुआ की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीण ,वनविभाग के अधिकारियों ने लगाए कैमरे

धौरहरा लखीमपुर खीरी। वनरेंज धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटपुरवा के मजरा लौखनिया के आसपास तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के आसपास खेतों में करीब एक सप्ताह से तेन्दुआ देखा जा रहा है। वहीं तेंदुआ की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम द्वारा पगचिन्हों का निरीक्षण किया गया।

वनकर्मियों के अनुसार तेंदुआ के पगचिन्हों की पुष्टि हुई है। तेंदुआ से बचाव के लिए जहां वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया वहीं तेंदुआ की लोकेशन पता करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। फिलहाल तेंदुआ देखे जाने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धौरहरा खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के कस्बा खमरिया पंडित निवासी संदीप रस्तोगी पुत्र विश्वनाथ रस्तोगी को खमरिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी व उनकी पुलिस टीम ने कस्बा खमरिया चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।