/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz साइबर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फिर तीन साइबर अपराधियों को दबोचा Katihar
साइबर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फिर तीन साइबर अपराधियों को दबोचा

कटिहार – जिले के साइबर थाना पुलिस की उपलब्धि का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते गिरफ्तार साइबर ठग साजन कुमार के सूचना पर साइबर थाना पुलिस ने उस मामले में ही तीन और साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। 

कटिहार बाजार से दो एवं मनिहारी से एक और साइबर ठग को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि कटिहार में पिछले कई दिनों से एक रैकेट चल रहा था।  

इस रैकेट के तहत भोली भाली जनता के नकली थम इंप्रेशन बनाकर और किसी तरह झांसा देकर उन लोगों के आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड के छाया प्रति लेकर उनके अकाउंट से रुपए की निकासी कर लेते थे।  

कटिहार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले का उद्घाटन करते हुए पहले भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया था और अब तीन और लोगों को गिरफ्तार कर उन लोगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक के छाया प्रति, डमी थंब इंप्रेशन और कई जरूरी कागज बरामद किया है। 

साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस मामले में कई और लोग शामिल है पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी एक्टिव है।

कटिहार से श्याम

हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आक्रोशित लोगों न किया जमकर हंगामा

कटिहार : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के सोनपुर गांव में हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से अमजद अली नामक एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एन.एच 81 जामकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया। 

स्थानीय लोगों की माने तो ट्रांसफार्मर के नजदीक लटके तार में कुछ खराबी आ गई थी। जिसे देखने के दौरान बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंच गए और ऊपर से हाई वोल्टेज तार शरीर पर गिरने से वह घायल हो गये। 

घायल बिजली मिस्त्री को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

इधर मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएच 81 जाम कर देर रात तक घंटो प्रदर्शन किया।

कटिहार से श्याम

कटिहार में बीच सड़क पर दिखा गला रेता युवक, इलाके में फैली सनसनी, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

कटिहार : कटिहार में गला रेते हुए युवक को लोगों ने सड़क पर घूमते हुए देखा। जिसके बाद इलाके हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना आजमनगर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से ले जाकर जख्मी युवाक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

हालाँकि अस्पताल में भर्ती करवाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। लेकिन गला रेता हुआ युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है की आजमनगर थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के कलमेघा गांव के सामने से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इसका पता नहीं चल पाया है की युवक के साथ इस तरह की घटना कैसे हुई है। एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक शव का पहचान नहीं हो पाया है।

कटिहार से श्याम

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के द्वारा वैश्य समाज पर दिये गए बयान पर बवाल जारी, समाज ने आज फूंका पुतला

कटिहार - पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा वैश्य समाज पर दिये गए बयान पर बवाल जारी है। उनके बयान की तेली-वैश्य समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।

इस बीच कटिहार में आज अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि राबड़ी देवी लोकतंत्र के बड़े पद में रहने के बावजूद जाति विशेष लोगों पर आमर्यादित टिप्पणी की हैं।

महापौर ने कहा कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपने दिए गए बयान को लेकर जब तक माफी नहीं मांगेंगी तब तक विरोध जारी रहेगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार के लगभग 100 पुलिस कर्मियों को हुई पदोन्नति, एसपी ने बैच लगाकार बढाया उनका सम्मान

कटिहार: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार के लगभग 100 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिली।

इस मौके पर एसपी कार्यालय में पद उन्नत हुए पुलिस कर्मियों को बैच लगाकर एसपी ने सम्मान बढ़ाया।

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार के 14 पीटीसी को स.अनि में 59 स अनि को पु अनि में और 27 पु अनि को पुलिस अधीक्षक में पदोन्नति दी गई है।

उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए आगे इन लोगों से और बेहतर तरीके से कार्य करने के अपील किया।

कटिहार से श्याम

*पूर्व सीएम राबड़ी देवी द्वारा वैश्य समाज पर दिये गए बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने जताया विरोध, कही यह बात

कटिहार : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा वैश्य समाज पर दिये गए बयान पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जमकर विरोध जताया है। 

आज कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा समाज निर्माण के लिए काम किया है। आदिकाल से वैश्य समाज का इतिहास समाज निर्माण का रहा है। 

ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा वैश्य समाज के खिलाफ जो बयान दिए गए हैं वह काफी निंदनीय है और वैश्य समाज के लोग 2024-25 के चुनाव में इसका बदला लेगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार में पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट, सोए हुए स्थिति में कुल्हाड़ी से काटा

कटिहार : जिले से हत्या की एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है। 

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर में सोए हुए स्थिति में पिता ने कुल्हाड़ी से कटकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि घर के जमीन और रुपया की विवाद को लेकर पिता बुद्धदेव मंडल ने अपने 35 वर्ष के पुत्र सुरेश मंडल का हत्या कर दिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरी घटना पर जानकारी देते हुये आरोपी पिता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

कटिहार से श्याम

स्मैक के साथ दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

कटिहार : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार है। गिरफ्तार दोनो लोगो पूर्णिया जिले के निवासी है।

बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के रहने वाले रिक्की सिंह उर्फ हिमांशु और रौनक उर्फ राणा पिछले कई दिनों से कोढ़ा थाना पुलिस के रडार में थे। 

दरअसल कोढ़ा थाना क्षेत्र में संगठित तरीके से इस रैकेट को फैलाया जा रहा है।कटिहार पुलिस ने इससे पहले भी इस रैकेट के खिलाफ कार्रवाई किया है और एक बार फिर आज दो स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए उन लोगों के पास लगभग 100 ग्राम स्मैक बरामद किया है। 

कटिहार एसपी ने कहा कि आगे भी नशे के खिलाफ ऐसा अभियान जारी रहेगा।

 कटिहार से श्याम

तीज के मौके पर बाजार में रौनक, मेहंदी लगाने वालों की हुई चांदी

कटिहार : तीज के मौके पर बाजार में पूरी तरह रौनक है। महिलाएं तीज को लेकर जरूरी सामानों की खरीदारी करने के साथ-साथ खुद की सजने संवरने से जुड़े समानो का भी खरीदारी कर रही हैं।

इस बीच इस पर्व में महिलाएं मेहंदी लगवाना खास पसंद करती हैं। इसलिए मेहंदी का भी तीज के मौके पर एक बड़ा बाजार है। 

कटिहार में इस बार ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ वृंदावन से आये युवा मेहंदी आर्टिस्ट सड़क किनारे स्टॉल लगाकर महिलाओं को चंद मिनट में खूबसूरत मेहंदी हाथों में लगा रहे हैं। 

वृंदावन से आये यह युवा खुद से मेहंदी देते हुए आकर्षक डिजाइन के साथ हाथों में इसे लगवाने के लिए सौ रुपया से शुरू कर डिजाइन के अनुसार रुपया लेते है। शहर के महिलाएं भी कम खर्चे में आकर्षक डिजाइन की मेहंदी इन्हीं स्टलों में कतर बंद होकर लगवा रही है। 

मेहंदी लगा रहे मेहंदी आर्टिस्ट वृंदावन से बिहार आकर तीज के मौके पर मेहंदी से जुड़े बाजार को देखकर बेहद खुश है। उन लोगों की उम्मीद है आने वाले पर्व त्यौहार में भी उन लोगों का बाजार और बेहतर होगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार में डेंगू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, सदर अस्पताल में बना डेंगू वार्ड

कटिहार : बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य में शनिवार को 240 नए मरीज मिले। इसके साथ ही इस महीने डेंगू मरीजों की संख्या 1760 हो गई। जबकि इस वर्ष कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2035 हो गई। 

इधर कटिहार में भी अब डेंगू का मामला सामने आने लगा है। जिसके बाद कटिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में होने के दावा कर रहे हैं। इसी को लेकर सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड भी शुरू किया गया है। जहां डेंगू मरीजो का इलाज चल रहा है।  

फिलहाल कटिहार के डेंगू वार्ड में व्यवस्था को लेकर लोग संतुष्ट दिख रहे हैं। 

कटिहार से श्याम