जहानाबाद कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद मशरूम उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ।
जहानाबाद आत्मा के द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र किसान भवन जहानाबाद में "व्यावसायिक मशरूम उत्पादन" विषय पर पांच दिवसीय जिला अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 सितंबर 2023 तक संचालित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा जहानाबाद राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि मशरूम का उत्पादन काफी लाभदायक है। इसकी खेती बिना खेत के किया जा सकता है अर्थात् मशरूम का उत्पादन किसान भाई-बहन अपने घर में कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसान कृषि विभाग के उद्यान संभाग में संचालित मशरूम उत्पादन यूनिट लगाने संबंधी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षक- गौरव राज एवं लौकेश कुमार के द्वारा मशरूम में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि मशरूम में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद है और कई तरह की असाधारण बीमारियों में भी यह काम करता है। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी चार दिवस में उन्हें मशरूम उत्पादन की सभी बारीकियां को सिखाया जाएगा। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक आलोक कुमार, लेखापाल प्रभु कुमार के साथ इस जिला के किसानों में अंचला कुमारी, मुनकी देवी, बिगिनी देवी, ललिता देवी, सुलेखा देवी, अरुण कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र कुमार, विक्की कुमार, अर्जुन कुमार, रामस्वरूप सिंह, नून्नू यादव सहित 68 महिला/पुरुष किसान उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 19 2023, 19:42