*23 सितंबर को जदयू की ओर से घोषी विधानसभा में आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी चर्चा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
जहानाबाद : जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में घोषी विधानसभा में 23 सितंबर को जननायक कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी को लेकर बैठक किया गया।
जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में घोषी विधानसभा के हर पंचायत में जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्य को नीतीश कुमार ने जमीन पर उतारने का काम किया है।
लोगो को नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ा समाज में जो किए गए कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही पंचायत चुनावों में आरक्षण लागू करने से सामाजिक बदलाव का नया अध्याय शुरू हुआ। जिससे विकास मूलक समरस समाज का मॉडल सामने आया और ग्रामीण इलाके में तनाव और उग्रवाद पर विराम लगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्व प्रथम सितंबर 2006 में ही अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन किया गया।आजादी के बाद देश में पहली बार बिहार में 2009 में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया गया।
इस तैयारी बैठक में विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान,महेंद्र कुमार सिंह,प्रभारी सह पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,अभियान प्रभारी,कमलेश कुमार वर्मा मनोज कुमार चंद्रवंशी, जुदागी मांझी,विनय कुमार सिंह,केशरी कुमार सिंह,गुलाम मुर्तजा अंसारी, उमेश बिंद,मुरारी यादव,अभिजीत आनंद,प्रमिला कुशवाहा,मधेश्वर प्रसाद,मुकेश कुमार, धनन्जय दास, सुनील पांडेय,प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी,रणधीर पटेल, संजय विश्वकर्मा,रविद्र कुशवाहा, चंदन कुमार,मिथलेश यादव,रंजन चंद्रवंशी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Sep 18 2023, 20:56