कटिहार के लगभग 100 पुलिस कर्मियों को हुई पदोन्नति, एसपी ने बैच लगाकार बढाया उनका सम्मान
![]()
कटिहार: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार के लगभग 100 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिली।
इस मौके पर एसपी कार्यालय में पद उन्नत हुए पुलिस कर्मियों को बैच लगाकर एसपी ने सम्मान बढ़ाया।
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार के 14 पीटीसी को स.अनि में 59 स अनि को पु अनि में और 27 पु अनि को पुलिस अधीक्षक में पदोन्नति दी गई है।
उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए आगे इन लोगों से और बेहतर तरीके से कार्य करने के अपील किया।
कटिहार से श्याम








Sep 19 2023, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k