*भदोही में गैंगस्टर-एक्ट में 6 अभियुक्तों की संपत्ति होगी कुर्क*
बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे-बहू की प्रॉपर्टी भी शामिल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने गैंगस्टर के 6 अभियुक्तों की 69 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।
जल्द ही प्रशासन-पुलिस की टीम उनकी संपत्तियों को कुर्क करेगी। इसमें बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे-बहू की भी 25.35 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी शामिल है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा व बहू रुपा मिश्रा की कंपनी के नाम क्रय किया डंपर कुर्क किया जायेगा।
भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि गैंगस्टर अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। जल्द ही प्रशासन की टीम कुर्की की कार्रवाई करेगी। पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे व बहू की संपत्ति के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों के गैंग लीडर विपुल सिंह का 25 लाख रुपए की कीमत का मकान, वाजिद खान का 5 लाख की कीमत का चार पहिया वाहन।
शकील अहमद उर्फ पप्पू व मोहम्मद फैजान की 4 लाख 85 हजार रुपए की कीमत की कार, 6 लाख 75 हजार की कीमत का ट्रक, मोहम्मद सलमान की 1 लाख 80 हजार रुपए की कीमत की बुलेट मोटरसाइकिल ,सौरभ चौबे 80 हजार रुपए की कीमत की मोटरसाइकिल कुर्क की जाएगी। इन गैंगस्टर के अभियुक्तों ने आपराधिक कृत्य से अर्जित धन से यह संपत्ति बनाई थी।
Sep 08 2023, 12:01