*अमित शाह का स्टालिन के बेटे को जवाब, कहा-"हिंदू धर्म से नफरत करता है विपक्षी गठबंधन"*
#amitshahondmkleadersanatanadharma_remark
![]()
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर सियासत तेज है। सत्ता पक्ष उदयनिधि के बयान को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। अब गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के डूंगरपुर से भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा' का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि पिछले दो दिनों से इंडिया गठबंधन ‘सनातन धर्म’ का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू संगठनों को लश्कर-ए-तैयबा से ‘अधिक खतरनाक' बताया है। अब विपक्षी गुट ‘इंडिया' के नेताओं ने वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म' के संदर्भ में बात की है।
पहली बार सनातन धर्म का अपमान नहीं किया गया-शाह
अमित शाह ने आगे कहा, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है। इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है। आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी जी जीतेंगे तो सनातन राज करेगा।
शाह ने विपक्षी गठबंधन को बताया 'घमंडिया'
अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' बताते हुए करारा अटैक किया। शाह ने कहा कि ये गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए ये किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वे जितना सनातन (धर्म) के खिलाफ बात करेंगे, उतना ही कम नजर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि वे कहते हैं कि अगर मोदी जीत गए तो सनातन शासन आ जाएगा। सनातन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। अमित शाह बोले कि पीएम मोदी ने कहा है देश संविधान के आधार पर चलेगा। प्रधानमंत्री ने देश को सुरक्षित करने के लिए काम किया है।
Sep 03 2023, 19:35