आज होगा सबसे बड़ा घमासान, चार साल बाद टकराएंगे भारत-पाकिस्तान
#asiacup2023indiavs_pakistan
![]()
एशिया कप 2023 का आगाज तो 30 अगस्त से ही हो चुका है। लेकिन, उसका सबसे बड़ा मुकाबला अब होगा। आज एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। चार साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे एशिया कप में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के विश्व कप में आपस में टकराए थे। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की, लेकिन शनिवार को एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी।
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा।भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हो सकते हैं।
पाकिस्तान (प्लेइंग-11 का एलान हो चुका)
वहीं, पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। इसके अलावा फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ टीम में हैं।
विराट कोहली से फिर उम्मीदें
भारत और पाकिस्तान पिछली बार मेलबर्न में टी-20 विश्व कप के दौरान आपस में खेले थे, जहां विराट कोहली हारिस की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत की ओर ले गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो, विराट कोहली खुद को विशेष रूप से तैयार करके आते हैं। वह कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले तीन टी-20 मैचों में विराट ने 35, 60 और 82 रन की पारियां खेली हैं। शनिवार को भी उनके बल्ले पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विशेष निगाहें होंगी।
Sep 02 2023, 12:04