/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz मुख्यमंत्री सारथी योजनान्तर्गत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 1500 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र dhanbad
मुख्यमंत्री सारथी योजनान्तर्गत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 1500 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र


धनबाद : मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत आज श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के तत्वाधान में बरटांड स्थित संयुक्त श्रम परिसर में आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव (कौशल रोजगार मेला) में 1500 युवाओं को विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सारदा सिंह ने नियुक्त पत्र प्रदान किया।

जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोजन में 6000 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए तथा 32 कंपनियों के द्वारा 2000 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें से 1500 युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसमें मुख्य रूप से टाटा मोटर्स जमशेदपुर, रिलायबल इंडस्ट्रीज धनबाद, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, पे-टीएम, चैतन्या, एसबीआई इंश्योरेंस धनबाद, एलआईसी जामाडोबा सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। 

इन कंपनियों ने 15000 रुपए से 30000 रुपए तक की नियुक्ति युवाओं को प्रदान की।

वहीं विधायक टुंडी एवं जिला परिषद की अध्यक्ष ने मंच से रोहित कुमार दास को मिंडा अहमदाबाद में 16929 रुपए मासिक वेतन, स्वीटी मुखर्जी एवं तन्नु कुमारी को क्रेजा हेल्थ केयर में 16928 व 20000 रुपए, काशीनाथ मिस्त्री को नीलम एंटरप्राइजेज में 16928 रुपए, पूजा कुमारी को पर्ल ग्लोबल में 13170 रूपए, पिंकी कुमारी मुर्मू को स्काई प्राइम वेयर में 16466 रुपए मासिक वेतन का अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधायक टुंडी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में कई कंपनियां शामिल रही। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि सारथी योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए।

जिला परिषद की अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिस कारण उन्हें अच्छी कंपनियों में रोजगार मिला है। उन्होंने कहा आज सभी युवाओं के चेहरे नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी से खिल उठे। इनका हौसला बढ़ाना हम सब की जरूरत है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में बताते हुए जिला कौशल पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क पर आधारित रोजगार परक एवं उद्योग प्रासंगिक जॉब रोल्स में प्रखंड स्तर तक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं एवं शारीरिक रूप से निशक्त, आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य कोटि के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षणत मापदंडों के अनुरूप राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा सेक्टर स्किल काउंसिल से संबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम में जिला कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, धनबाद के सहायक श्रम आयुक्त रंजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, गवर्नमेंट आईटीआई धनबाद के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार, जिला कौशल समन्वयक आशीष कुमार, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के सहायक नीरज कुमार सिन्हा, उत्तम मंडल, इंद्रजीत कुमार, प्रमोद कुमार प्रसाद, मुकेश साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ झारखंड का तीन दिवसीय सम्मेलन सह अभ्यास वर्ग आज से शुरू


धनबाद. आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ झारखंड का तीन दिवसीय सम्मेलन सह अभ्यास वर्ग सात जुलाई से कोयला नगर जुबली हॉल में आयोजित किया जा रहा है.

 यह जानकारी महासंघ की प्रदेश महामंत्री पुष्पा कुमारी ने दी. बताया कि आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया किया गया है जो अभी चल रहा है. यह कार्यक्रम नाै जुलाई तक चलनेवाला है।यह कार्यक्रम 11 सत्र में चलेगा. 

कार्यक्रम में छतीसगढ़ से प्रशिक्षु सुरेंद्र पांडे, मध्यप्रदेश से जयंती लाला, गुजरात से राष्ट्रीय महामंत्री शर्मिष्ठा जोशी बतौर मुख्य वक्ता शामिल हों रहे हैं . कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी, कोषाध्यक्ष शालिनी रानी व अन्य सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

धनबाद रेल मंडल की संसदीय कमेटी की बैठक हो रही है आज,बैठक में मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा भी हैं मौजूद


धनबाद रेल मंडल के संसदीय कमेटी की बैठक आज शुक्रवार को डीआरएम के सभागार में हो रही है. इसमें सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल के संसदीय क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है. 

बैठक में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा भी मौजूद हैं.

गुड न्यूज : धनबाद में 167 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,में मिलेगी सभी विशेषज्ञों की सेवा,इसी हफ्ते हो रहा हैंड ओवर

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजी ब्लॉक के पास नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पूरा हो गया है। हैंड ओवर के लिए बनाई गई कमेटी ने अस्पताल को पूरी तरह से फिट पाया है।

अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन विशेषज्ञ कर्मचारियों की बहाली के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है।

इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी हैंड ओवर की प्रक्रिया

डॉक्टर और कर्मचारियों की बहाली शुरू होते ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा शुरू करा दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि हैंडओवर की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी हो जाएगी। अस्पताल पूरी तरह से बनकर पूर्ण हो गया है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्‍पिटल के लिए सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए पहले से सरकार ने सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के 94 पद स्वीकृत किए हैं। प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए एमसीएच और इससे समतुल्य पद के डॉक्टरों की बहाली होगी। इसके अलावा प्रशिक्षित कर्मचारियों की भी बहाली की जाएगी।

300 से ज्यादा कर्मचारी इसके लिए बहाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए सामान्य कर्मचारी योग्य नहीं माने जाते हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई अति अत्याधुनिक मशीन लगाए जाएंगे, जिसका संचालन प्रशिक्षित कर्मचारी ही कर सकते हैं।

वर्ष 2016 में धनबाद को केंद्र सरकार की मिली थी सौगात

एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था। केंद्र सरकार ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए धनबाद को चुना था। 167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। यहां 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाए गए हैं।

आठ माड्यूलर आपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। अस्पताल में अलग से रेडियोलाजी और पैथोलाजी की भी तैयारी की गई है। कुल राशि में 87 करोड़ रुपये मशीन उपकरण और भवन निर्माण पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अधिकारियों की मानें, तो भवन निर्माण से लेकर वहां उपकरण के अधिष्ठापन का काम लगभग पूरा हो चुका है।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों की बहाली होगी। अस्पताल में सभी संसाधन और उपकरण आ गए हैं। जल्द यहां के लोगों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल पाएगी।

भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

धनबाद : गुरुवार को बरटांड मंडल अंतर्गत सिटी सेन्टर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मतिथि पर बरटांड मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल के अध्यक्षता में बरटांड मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा के द्वारा सर्वप्रथम माल्या अर्पण कर अपने संबोधन में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उनके अमूल्य विचारो एवं उनके द्वारा त्याग और बलिदान को धनबाद विधायक ने कार्यकर्ताओ के सामने रखा तथा पूरी भाजपा उनकी मार्ग पर प्रशस्त कर पूरे भारत वर्ष को प्रधान मंत्री के मार्ग दर्शन पर विश्व गुरू बनाने के लिए भाजपा के एक एक कार्यकर्ता वचनबद्ध है।

इसके उपरांत धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा सिटी सेंटर एवं कंबाइंड बिल्डिंग मोड़ पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 9 साल बेमिशाल के लिए जनता से सीधा संपर्क कर उनके समर्थन में 9090902024 पर आम जनता से मिस कॉल कर समर्थन देने के लिए जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल भाजपा धनबाद महानगर उपाध्यक्ष मानस प्रसून,संजय झा,मनोज मालाकार,धनबाद महानगर सह मीडिया प्रभारी कुमार अमित,शंभु सिंह,बरटांड मंडल उपाध्यक्ष डी के सिंह,महामंत्री रिंकु सिन्हा,टुन्ना सिंह,अमरजीत चंद्रबंसी,मंत्री अमित सिंह,प्रमोद अग्रवाल,हुलास दास,बरटांड मंडल मीडिया प्रभारी बृजनंदन शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा,संजीत सिंह,निर्मल प्रधान,उमेश सिंह,के साथ साथ बरटांड मंडल के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

फॉलोअप : पुत्री का पार्थिव शरीर लेकर पिता रांची लौटे, यूडी केस दर्ज

गोबिंदपुर (धनबाद) । गोविंदपुर के रतनपुर स्थित सुपर 100 कोचिंग सेंटर के छात्रावास में रहकर कोचिंग कर रही चान्हो के लुंड्री की रहने वाली 12 वर्षीया किशोरी आकृति मोना उरांव का पार्थिव शरीर लेकर परिजन मंगलवार की रात रांची रवाना हो गए!

आकृति ने मंगलवार की सुबह जीटी रोड रतनपुर में खालसा होटल के सामने तेज रफ्तार वाहन के सामने कूदकर जान दे दी थी वह छठी कक्षा की छात्रा थी कोचिंग सेंटर के छात्रावास में रहकर इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पिता संजीत उरांव ने मंगलवार की देर रात गोविंदपुर थाना में यूडी का मामला दर्ज कराया है .

एसआई संदीप कुमार को दिए गए फर्द बयान में कहा कि उसकी बेटी की मौत में न तो कोचिंग संचालक दोषी है और न ही कोई अन्य। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक अनिल कुमार रजक को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया.

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कोचिंग सेंटर संचालक को कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, गार्ड व फायर सेफ्टी रखने आदि निर्देश दिया है संचालक ने कहा कि पुलिस निर्देश का पालन किया जाएगा अब किसी भी हालत में बिना इजाजत बच्चे को बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा!

आईआईटी आईएसएम में 'खनन में डिजिटल परिवर्तन पर मास्टर क्लास' की शुरुआत

धनबाद : द टेक्नोलॉजी इनोवेशन इन एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग फाउंडेशन (टेक्समिन) के द्वारा आईआईटी-आईएसएम धनबाद के सहयोग से 3 जुलाई सोमवार को पांच दिवसीय "खनन में डिजिटल परिवर्तन पर मास्टर क्लास" कार्यशाला की शुरुआत की गई.

 कार्यशाला में खनन उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों को खनन 4.0 के अंतर्गत डिजिटल प्रौद्योगिकी और वास्तविक समय की खनन समस्याओं को हल करने के लिए उनका अनुप्रयोग, खनन कार्यों की उत्पादकता, सुरक्षा और स्थिरता, अन्वेषण से लेकर खदान योजना, संचालन प्रणाली, उत्पादन और रखरखाव, समग्र खान प्रबंधन प्रणाली आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

उद्घाटन समारोह को आईआईटी आईएसएम के पूर्व निदेशक सह मुख्य अतिथि प्रो राजीव शेखर, निदेशक प्रो जेके पटनायक, उप निदेशक सह टैक्समिन के परियोजना निदेशक प्रो धीरज कुमार और आईआईटी के डीन आरएंडडी प्रो सागर पाल ने संबोधित किया. इस दौरान प्रतिनिधियों को 5 दिनों की कार्यशाला की रूपरेखा बताई गई.

कार्यशाला में सीआईएल की सहायक कंपनियां बीसीसीएल, सीसीएल, एसईसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल समेत अन्य पीएसयू जैसे एमओआईएल, एचसीएल व बीएमएल हिस्सा ले रही हैं. इनके अलावा डब्ल्यूबीपीडीसीएल, अदानी, हिंडाल्को, जिंदल पावर जैसे निजी कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं.

धनबाद के कतरास स्थित कतरी नदी पर बनेगा पुल,खमारगोड़ा के लोगों का कतरास पहुंचना अब होगा आसान

धनबाद,: बाघमारा अंचल के जमुआटांड़ के खमारगोड़ा के लोगों का कतरास पहुंचना अब और आसान हो जाएगा. दोनों के बीच की दूरी भी घट जाएगी. ऐसा कतरास की कतरी नदी पर पुल बनने से होगा.

इसके तैयारी शुरू कर दी गई है.

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने पुल निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया है. पुल निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे. पुल बन जाने से आसपास के गावों की पांच हजार से भी अधिक आबादी को लाभ मिलेगा.

3.31 करोड़ की लागत बाघमारा प्रखंड के जमुआटाड़ के खमारगोड़ा में कतरी नदी पर प्रस्तावित पुल की लागत 3.31 करोड़ रुपए होगी. विभाग की ओर से प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. 

गांव वाले लंबे समय से पुल बनाने की मांग कर रहे थे. ग्रामसभा से पुल निर्माण की योजना को पारित किया गया था. इसके बाद इसे जिला स्तर पर प्रशासनिक मंजूरी भी मिल है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने पुल बनाने के लिए टेंडर जारी किया है. टेंडर की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

12 जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन टेंडर 12 जुलाई से ऑनलाइन टेंडर की शुरुआत होगी. इसके लिए पेपर ऑनलाइन जमा करना होगा. 24 जुलाई तक टेंडर भरा जाएगा. 26 जुलाई की पांच बजे शाम तक टेंडर पेपर की राशि तथा अग्रधन की राशि जमा करनी होगी. राशि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद तथा हजारीबाग कार्यालय में जमा की जा सकती है. 

28 जुलाई को टेंडर पेपर खोला जाएगा. एल वन टेंडर डालने वाले को काम मिलेगा और एकरारनामा होने के 18 महीने के अंदर काम पूरा करना होगा. खमारगोड़ा के लोगों को कतरास पहुंचने के लिए अभी पगडंडियों को सहारा लेना पड़ता है.

धनबाद जिले में 12 सेंटरों पर 35 व्यावसायिक कोर्सेस की होगी ऑनलाइन पढ़ाई

धनबाद : युवाओं में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति रुझान को देखते धनबाद जिले के प्रज्ञा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) में 35 व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए जिले में 12 स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का चयन किया जा चुका है.

जल्द ही डीसी के साथ बैठक में एमओयू कर पढ़ाई शुरू की जाएगी. यह जानकारी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंजर हुसैन ने सोमवार 1 जुलाई को दी. 

उन्होंने बताया की व्यावसायिक पाठ्यक्रम में जीएसटी ,ऑप्टिकल फाइबर, डिजिटल वैलनेस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी, मोबाइल रिपेयरिंग, टैली, डिजास्टर मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.

डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंजर हुसैन ने बताया कि सीएससी सेंटर केंद्र सरकार के आईटी विभाग की देख-रेख में संचालित होता है. यहां पढ़ाई से लेकर सर्टिफिकेट देने तक का काम ऑनलाइन ही होता है. सीएससी में 35 रुपया से 2500 रुपया तक के कोर्स अभी उपलब्ध हैं. ये कोर्स 3 से 12 महीने में पूरा कराए जाते हैं. जिले के सभी हाई स्कूल और कॉलेजों में इसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी है. इसके जरिए कम खर्च में युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जा सकता है.

व्यावसायिक कोर्स के लिए युवाओं को प्रज्ञा केंद्र की साइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉग-इन करने पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. कोर्स की फिस का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी. उसके कुछ दिनों बाद सफल अभ्यर्थियों को साइट पर ही सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.

स्टूडेंट्स प्रज्ञा केंद्रों में व्यावसायिक कोर्स के अलावा यूपीएससी, जेपीएससी, एनडीए, एसएससी, बैंक, रेलवे, सीडीएस, इंडियन नेवी, एयरफोर्स, आईबी आदि की परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं. सरकारी वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in पर जाकर कोर्सेस की जानकारी हासिल की जा सकती है.

विधानसभा प्राक्कलन समिति ने ली योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी

धनबाद : झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह मझगांव के विधायक निराला पूर्ति ने सोमवार 3 जुलाई को सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आरईओ, आरसीडी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत आपूर्ति, पीएचईडी, विशेष प्रमंडल, पेयजलापूर्ति सहित अन्य विभागों की योजना से संबंधित प्राक्कलन का अध्ययन किया.

अधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मंगलवार को योजना स्थलों का औचक निरीक्षण करने की बात कही.

बैठक में समिति सदस्य के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-एक अमर कुमार पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर आदि मौजूद थे.