पटना में भी हिट वेव का कहर जारी, आज भीषण गर्मी से 4 लोगों की गई जान
पटना :- पारा 44° तक जानें से बिहार के सभी जिलों भीषण गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।वही राजधानी पटना में भी हिट वेव का कहर देखा जा रहा है।
![]()
पटना सिटी के अगमकुआं स्थित NMCH अस्पताल में पिछले 3 दिनों में हिट वेव के कारण 24 लोगो की मौत हो गई है। जिसमे आज 4 लोगो की हुई मौत हुई है। NMCH अस्पताल में हिट वेव से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वही एनएमसीएच के स्वास्थ्य मैनेजर ने बताया है की पिछले तीन दिनों में हिट वेव के कारण 20 लोगो की मौत हुई थी और आज चार मरीज की मौत हुई है ,अबतक टोटल 24मरीज हिट वेव के चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।
वही NMCH में इसके लिए AC और आधुनिक व्यवस्था से लैस तीन वार्ड में 50 वेड लगाए गए और लू से पीड़ित अभी पांच मरीज भर्ती है।जिनका इलाज चल रहा है ।
लू से पीड़ित लोगो में कमजोरी आना ,उल्टी होना और लूज मोसन इसकी शिकायत मिलती है। ये लक्षण आने पर चिकित्सक से सलाह और इलाज कराना जरूरी है ताकि उनकी जान बच सके।
हिट वेव को देखते हुए चिकित्सक लोगो को सलाह देते हुए बता रहे है की आव्यसक काम से ही घरों से बाहर निकले। अगर घर से बाहर जाना पड़े तो 10 से पहले या 3 बजे के बाद अपनी पूरी सुरक्षा के साथ निकले । साथ ही खाना और पौष्टिक आहार पानी का भरपूर मात्रा में सेवन कर निकले।










Jun 18 2023, 17:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.0k