पटनासिटी: महिला की हत्या कर नहर में शव को फेके जाने की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
पटना सिटी: बीते 15 मई को पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा इलाके में महिला की हत्या कर नहर में शव को फेके जाने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक महिला की पहचान गया की रहने वाली बबीता देवी के रूप में किया गया है।
मृतक महिला अपने परिवार के यहां धवलपुरा आई हुई थी और इसके दामाद गुड्डू और उसका शाला सूरज ने मिल कर साजिश रची और महिला का जमीन का रुपया बेईमानी करने के नियत से गला दवा कर उसकी हत्या कर दिया और रात के सन्नाटे में ऑटो द्वारा शव को नहर फेक कर फरार हो गए थे।जहां पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर दोनो हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जमीन के लगभग दो लाख पैषठ हजार रुपए भी बरामद किया।
पुलिस के कड़ी पुछ ताछ में दो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपी में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।








May 23 2023, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k