भीषण गर्मी मे पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतर किया जमकर हंगामा
पटना :- पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बेगमा की हवेली बार्ड नम्बर-59 में बोरिंग फेल होने से पीने के पानी का संकट गहरा गया है। इस भीषण गर्मी में पेजल की समस्या होने के कारण इलाके के लोगो में आक्रोश है।
वही पेयजल का समस्या झेल रहे लोगो का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग सड़कों पर उतरकर अशोक राजपथ पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम हंगामा कर रहे है।
पेय जल संकट झेल रहे लोगो के समर्थन में पार्षद भी सड़क पर उतर गए है और नगर आयुक्त से पेय जल समस्या दूर करने की मांग कर रहे है।
आक्रोशित लोग नगर विकाश मंत्री और नगर आयुक्त के खिलाफ नारे बाजी भी कर रहे है। वही अशोक राजपथ जाम होने के कारण परिचालन बाधित है और राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि गर्मी में बोरिंग फेल होने से पिछले 15 दिनों से पेजल की समस्या हो गई है ,वही इलाके के लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की तलाश में इधर -उधर भटक रहे है।
पानी के संकट के कारण बच्चे समय से स्कूल नहीं जा पा रहे है। लोगो ने नगर आयुक्त से पेय जल समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे है पर नगर आयुक्त लापरवाह बने हुए है।
स्थानीय लोगो की मांग है कि वार्ड नम्बर - 59 उत्पन्न हुए पेय जल संकट को जल्द दूर किया जाय ताकि भीषण गर्मी में पेय जल संकट से लोगो को राहत मिले।









पटना : - राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह इलाका स्थित बिजली ऑफीस के पास रहस्मय ढंग से युवक की मौत होने पर परिजनों में आक्रोश देखा गया। वही परिजनों ने युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आसंका जाहिर कर कैमाशिकोह मोड़ के पास युवक का शव रख कर अशोक राजपथ को जाम किया,साथ ही बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

May 19 2023, 09:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k