राजधानी पटना के प्लीजेंट बेली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के परीक्षा में लहराया परचम
पटना : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ चुका है जिसमे छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी है। राजधानी पटना की बात करे तो प्रतिष्ठित स्कूल प्लीजेंट बेली स्कूल के 69 छात्र छात्राओं ने cbse बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमे 68 छात्र छात्राओं ने बेहतरीन अंको से परीक्षा को पास कर लिया है।
![]()
इस स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने अपने स्कूल में टॉप नंबरों से पास की है जिसमें सार्थक राज 97% फरहान महमूद 96 पॉइंट 2 परसेंट अनुष्का शर्मा 95% आदित्य प्राची 91% और आदित्य राज 94 पॉइंट 4 परसेंट नंबरों से टॉप करने में सफलता प्राप्त की है।बाकी बचे 80 परसेंट बच्चों ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक लाने में कामयाब हुए हैं।
आज स्कूल कैम्पस में इन विद्यार्थियों में काशी खुशी देखी गए और इस खुशी के मौके पर स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार के तरफ से इन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान डायरेक्टर श्री ललन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।








पटना : - राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह इलाका स्थित बिजली ऑफीस के पास रहस्मय ढंग से युवक की मौत होने पर परिजनों में आक्रोश देखा गया। वही परिजनों ने युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आसंका जाहिर कर कैमाशिकोह मोड़ के पास युवक का शव रख कर अशोक राजपथ को जाम किया,साथ ही बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।



May 17 2023, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k