/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz जमशेदपुर में अनुराग फाउंडेशन द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,कई चिकित्सकों ने लिया भाग Jamshedpur
जमशेदपुर में अनुराग फाउंडेशन द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,कई चिकित्सकों ने लिया भाग



जमशेदपुर में अनुराग फाउंडेशन द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कई चिकित्सकों ने थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी के रोकथाम पर अपने विचार रखे.

 साकची के धालभूम क्लब में अनुराग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वैसे बच्चों को शामिल किया गया जो अपनी जिंदगी से रोजाना संघर्ष कर रहे हैं यह सभी बच्चे थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर सौरभ चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे जहां संस्था द्वारा थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के बीच सहयोग राशि वितरण की गई .

जहां थैलेसीमिया जैसी बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर सौरभ चौधरी ने कहा कि आज हमारे देश में थैलेसीमिया जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या 1 लाख से अधिक है ऐसे में थैलेसीमिया जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए गर्भवती महिलाओं की जांच कर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है जिसके लिए सरकार को पहल करनी होगी.

वहीं संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि कम संसाधन की वजह से हमारी संस्था मात्र 81 बच्चों का ही इलाज करा पा रही है ऐसे में जरूरत है कहीं और सामाजिक संगठन को आगे आकर हर उस बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने की जो थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है.

पश्चिमी सिंहभूम :एक युवक को जहरीले सांप ने काटा,वह सांप पकड़कर पहुँचा अस्पताल,चल रहा है इलाज़

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ प्रखंड अंतर्गत चंपुआ अनुमंडल में जहरीले सांप ने एक शख्स को डस लिया तो शख्स ने सांप को जिंदा उठाया और अस्पताल पहुंच गया।

चंपुआ अनुमंडल अंतर्गत बडीता गांव के 31 वर्षीय कालिया मुंडा कुछ काम कर रहे थे।इसी दौरान युवक के दाहिने हाथ में एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसेक बाद युवक ने साहस दिखाते हुए फौरन सांप को पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।

सांप के साथ युवक को अस्पताल में देखने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई।वहीं, अस्पताल कर्मियों ने युवक को वासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और डॉक्टर ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर है।इधर सूचना मिलते ही चंपुआ वन विभाग की टीम ने युवक के हाथ से सांप को ले लिया और प्लास्टिक के डब्बे में भर कर जंगल में छोड़ दिया।

कुलदीप संस ज्वेलर्स के धनलक्ष्मी ऑफर ने जीता ग्राहकों का दिल

16 अप्रैल से 6 मई 2023 तक चलने वाले ऑफर में सोने के गहनों की बनवाई पर 100/- रूपये प्रतिग्राम की, हीरों के गहनों की बनवाई पर 25% की और अंतर्राष्ट्रीय घड़ियों, जैसे की Rado और Tissot ब्रांड की घड़ियों पर 10% की छूट दी जा रही थी। इसके अलावा न्यूनतम 10000/- रूपये की खरीदारी पर ग्राहक को 1 कूपन दिया गया, जिसमे प्रतिदिन लकी ड्रा होता था, और लकी ड्रा के विजेता को 2ग्राम 9999 शुद्धता का MMTC का गोल्ड बार दिया गया।

 इन ऑफर के दौरान जमा हुए सभी कूपन को मिला कर एक मेगा ड्रा 6 मई को आयोजित किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी सुमित दत्ता भुईयाडीह के रहने वाले कूपन नंबर 0132 को मिला। द्वितीय पुरस्कार आईफोन सरिता देवी काशी डी साक्षी की रहने वाली कूपन नंबर 0429। तृतीय पुरस्कार window air conditioner आर्य हरिओम नगर आदित्यपुर के रहने वाले कूपन नंबर 0123 रूप को मिला

इस ऑफर को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। ग्राहकों ने इस ऑफर को हाथो हाथ लिया और इस मौके का जमकर फायदा उठाया इस मौके पर शोरूम मैनेजर राजेश वर्मा ने कुलदीप संस को अपने दिल में स्थान देने के लिए और इस धनलक्ष्मी ऑफर को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर के लोगों और अपने ग्राहकों का आभार जताया है। वर्मा ने बताया की जमशेदपुर के लोगों का प्यार देखकर वे उत्साहित हैं और ग्राहकों की विशेष मांग को देखते वे आगे भी इस तरह की ऑफर लाने का विचार कर रहें हैं।

जमशेदपुर:बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिष्टुपुर के तुलसी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री नगर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया

जमशेदपुर:- बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिष्टुपुर के तुलसी भवन में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद भाजपा और हिंदूवादी नेताओं को जेल भेजा गया है। इससे जनता में सरकार के प्रति भयंकर आक्रोश है। 

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पूरी घटना की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए। जांच की जो रिपोर्ट है, उस आधार पर कार्रवाई हो। तभी जनता संतुष्ट होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को ज्यादा खींचने की जरूरत नहीं है। यह बेहद संवेदनशील मामला है। 

उन्होंने कहा कि जो मामला बातचीत से खत्म हो जाना चाहिए था। उसे सरकार ने तूल दे दिया और उसमें धारा 307 समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाकर लोगों को जेल भेजा गया। पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। उसके नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमरेंद्र सिंह घाघीडीह जेल गए थे और वहां भाजपा नेता अभय सिंह समेत अन्य हिंदूवादी नेताओं से मुलाकात की थी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और हिंदूवादी नेताओं के ऊपर केस बनाए गए हैं। उन्हें फंसाया गया है। प्रशासन की क्या मंशा है यह वही जानते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना अपना त्यौहार मना रहे थे। रामनवमी में भी प्रशासन ने ऐसा कुछ कर दिया कि झंडा नहीं निकल रहा था। प्रशासन को सोच समझकर काम करना चाहिए।

आपसी विवाद में पत्नी ने की अपनी ही पति की धारदार हथियार से हत्या, सुबह होते ही खुद थाने जाकर किया सरेंडर

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल मुख्यालय के चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले टोकलो थाना क्षेत्र के हतनाबेड़ा गांव में आपसी विवाद में पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी।

घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हतनाबेड़ा गांव में 42 वर्षीय बुधराम सामड का कुछ साल पहले सीमा होंहागा के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद से दोनों में विवाद होने लगा था 

शुक्रवार की रात भी कुछ मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति बुधराम सामड के सिर व गर्दन में हमला कर हत्या कर दिया।शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

इस संबंध में टोकल थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया ने बताया कि हत्या हुई है और हत्यारा आत्मसमर्पण किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर कर दी हत्या , शव को ऑटो में छोड़ हुआ फरार


जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है| आए दिन लूटपाट छेड़खानी चोरी की घटना अब तो आम हो गई है| अब तो हत्या जैसे संगीन अपराध करने में भी अपराधी कतरा नहीं रहे हैं |

 वैसे ताजा मामला है उलीडीह थाना अंतर्गत पारस नगर का जहां अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक मनोज राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव ऑटो में छोड़ फरार हो गया।

 वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां आनन-फानन में पुलिस ने लहूलुहान मनोज राय को एमजीएम अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

पूर्व सीएम रघुवर दास के जन्मदिन पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, एग्रिको आवास पर कार्यकर्ताओं के संग पूर्व सीएम ने काटा केक


जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 बुधवार को सुबह से ही एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। पूर्व सीएम रघुवर दास ने दिन की शुरुआत सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर झारखंड सहित जमशेदपुरवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। वहीं, उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पौधरोपण कर इसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। 

एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के संग आकर्षक केक कटिंग कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने पुष्पगुच्छ, पौधा, पुस्तक व अंगवस्त्र भेंटकर पूर्व सीएम रघुवर दास के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं, कार्यकर्ताओं ने आमजनों के बीच लड्डू वितरण कर पूर्व सीएम के जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की। 

सोशल मीडिया पर भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के जन्मदिन की विशेष धूम रही, अपने लोकप्रिय नेता के साथ फोटो साझा करते हुए हजारों समर्थकों ने जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की। 

एग्रिको आवासीय कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, सामाजिक संगठन, कॉरपोरेट जगत के लोगों के संग बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सीएम रघुवर दास को जन्मदिन की शुभकामनाएं व्यक्त करने पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन्मदिन पर सोशल मीडिया, फ़ोन कॉल एवं व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति आभार जताया। कहा कि लोगों के मिले प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ, कार्यकर्ताओं के प्यार और अपनत्व को हृदय से स्वीकार करता हूँ। 

उन्होंने कहा कि मजदूर परिवार में जन्म लेकर स्वयं मजदूर रहकर पार्टी के कार्य को करते हुए जनता एवं कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और प्यार से विधायक बना। 1995 से लगातार 25 वर्षों तक विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा की। 

कहा कि हम सत्ता में रहे या ना रहें, जनता की सेवा को ही लक्ष्य मनाकर कार्य करता रहूंगा। क्योंकि हमारा लक्ष्य सत्ता नही बल्कि जनसेवा है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं के सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा।

जमशेदपुर: लोयोला स्कूल टेल्को में श्रमिक दिवस का किया गया आयोजन इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत

जमशेदपुर लोयोला स्कूल टेल्को में श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया उस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा भव्य रूप से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे- लोयोला स्कूल टेल्को के सहकर्मीगण। साथ में उपस्थित थे- फा० जेरी(प्रशासक), फा०गौतम परामर्शदात),प्राचार्या चरणजीत ओसन व समन्वयक जीनत मारिया सुंडी।डीबीसी बैंड द्वारा अतिथिगण का स्वागत बड़े भव्य रूप से किया गया। 

स्वागत भाषण कैरोलीन द्वारा दिया गया। प्रशासक फा० जेरी द्वारा श्रम दिवस पर श्रमिक के योगदान को सराहा।इसके उपरांत श्रमिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालने हेतु कुमुद गोस्वामी ने अपने वक्तव्य को पेश किया। इसके बाद सुंदर लघु नाटक के द्वारा विद्यालय सहकर्मियों के परिश्रम व कर्मशीलता को खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया। छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया प्रदर्शन दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय के सहकर्मियों को उनके कर्तव्य परायणता व परिश्रमशीलता को सराहते हुए भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। उपहार वितरण व उनके विषय में सम्बोधित कर रहे थे ,हर्षिता व लक्ष्य। प्राचार्या चरणजीत ओसनजीत जी ने विद्यालय के सहकर्मियों को श्रमिक दिवस की बधाइयाँ दीं व उनके श्रम की प्रशंसा करते हुए उनके मंगल जीवन की कामना कीं। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन श्रीजया ठाकुर द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम का सफल मंचन प्राचार्या चरणजीत ओसन जी, जीनत मैम व शिक्षकवृंद के देखरेख में की गई।

रिटायर्ड आई.पी.एस अधिकारी राजीव रंजन सिंह के पहल पर जमशेदपुर निवासी रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी ने बनाई एक संस्था


यह संस्था देगी समाज के कमजोर वर्गों को लीगल एडवाइस

जमशेदपुर झारखण्ड के रिटायर्ड आई.पी.एस अधिकारी राजीव रंजन सिंह द्वारा एक सामाजिक पहल करते हुए झारखण्ड के ऐसे सेवानिर्वित पुलिस अधिकारी जो जमशेदपुर में अपने परिवार के साथ स्थाई रूप से रह रहे है, 

उनके साथ बैठक की और पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया था की आप सभी जमशेदपुर में विभिन्य पदों पर कार्य किए हुए है बहुत सारे डी.एस.पी के पद पर भी काम किये हुए है तो आप सब घर में बैठने के बजाए परिवार के साथ साथ समाज के उथान के लिए भी अपना योगदान दे। 

बैठक में लगभग 50 अधिकारियों ने सहमति जताई थी ।

अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है और मुकदमो के कारण कोर्ट के चक्कर में फंस जाते है, और उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है । कई लोग परेशान होकर थाने की चक्कर काटते है। ऐसे लोगो के लिए राजीव रंजन सिंह के द्वारा झारखण्ड में पहली बार एक लीगल सेल खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें स्वेक्षा से निम्नलिखित पूर्व पुलिस पदाधिकारी अपना योगदान देने तैयार हुए है।

1.Retd. DY. SP.F.K.N Kujur 2.Retd. Dy.SP Rakesh Mohan Sinha 3.Retd. Dy SP.B.k Chaturvedi 4. Retd.DY.SP Madan Mohan Singh 5.Retd. Dy.SP.Jitender Dubey 6. Retd Inspector. J.K Thakur7. Retd.Inspector Jaipal Sirkaयह लीगल सेल फिलहाल राजीव रंजन सिंह के अपने कार्यलय से कार्यरत होगी, जिसमें पुलिस अधिकारी प्रत्येक दिन अपना 2 घंटा समय देंगे समाज के लिए और लोगो को सही रास्ता और जानकारी देंगे | 

इस लीगल सेल में शहर के कुछ अधिवक्ता जो स्वेक्षा से सेवा देना चाहते है, वे लोग भी अपनी सहमति दिए है । उनका सहयोग हफ्ता में 1 दिन लिया जाएगा | ताकि जो मामले में न्यायलय से मदद की ज़रूरत हो, इसमें उनसे मार्गदर्शन लिया जा सके और अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुँचाया जा सके ।वरीय पुलिस अधीक्षक को भी रिटायर्ड पुलिस अधिकारियो के तरफ से एक अनुरोध पत्र दिया जायेगा और स्थायी एक जगह की मांग की जाएगी, जहाँ में यह लीगल सेल का विधिवत संचालन किया जाएगा | यह सभी रिटायर्ड पुलिस अफसरों के द्वारा समाज में कुछ अपना योगदान देने की पहल है। आइये हम सब साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगो तक यह बात पहुँचाया जाए | ताकि लोगो को लीगल सेल का लाभ मिल सके ।

लीगल सेल से मदद के लिए इस नंबर 8235387773 परप्रत्येक दिन 11 बजे से 01 बजे दोपहर के बीच संपर्क किया जा सकता है ।

सांसद विद्युत वरण महतो आगामी 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात को सुनेंगे माहुलबना ग्राम स्थित बूथ संख्या 138 पर


जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो आगामी 30 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके मन की बात के 100 वें संस्करण के अवसर पर पटमदा मंडल अंतर्गत माहुलबना ग्राम स्थित बूथ संख्या 138 पर पर सुनेंगे।

 इस हेतु विस्तृत तैयारी एवं जनसंपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे।मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार,पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया । 

इस दौरान ग्रामीणों को बीच में इसके पोस्टर को लोगों के बीच में जारी किया गया।

 आज इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, पटमदा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दीपू शर्मा एवं भीम महतो के साथ-साथ मोहलबना ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।