रेल ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का हाथ पैर बंधा बरामद किया शव, नहीं हो सकी पहचान
गया/बेलागंज। गुरुवार को गया-पटना रेलखंड के नेयामतपुर हॉल्ट के समीप रेल ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का हाथ पैर बंधा शव बरामद किया है। शव मिलने की घटना के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। जहां ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलागंज थाने के पुलिस को दिया।
जहां मौके पर पहुंचे थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। रेल ट्रैक पर मिले युवक की आयु लगभग 35 वर्ष के आसपास होगी। जो उजला रंग शर्ट एवं हल्का ब्लू रंग का जीन्स पहने हुए है।
इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान नही हो पायी है। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर मितेश कुमार भी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन किया है।






Apr 13 2023, 22:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
91.1k