मनरेगा योजना में अवैध निकासी को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और लोकपाल तम्मन्ना प्रवीण को माले नेता राजेश सिन्हा ने आवेदन देकर मनरेगा में अवैध निकासी की जांच की मांग की है।कहा,मनरेगा के इस लूट में शामिल वेंडर,प्रतिनिधि आदि सभी के निजी संपत्ति की भी जांच हो। भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा है कि मनरेगा योजना में लूट आम बात है, लुटेरो का नेटवर्क बहुत बड़ा है।बताया जाता है कि केवल सदर प्रखंड से 7 करोड़ 88 लाख की अवैध निकासी कर लिए जाने की बात सामने आई है।कहा,इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा लूट खसोट करने वालों का बड़ा नेटवर्क है,इसकी उच्चतर जांच हो।जो कर्मी, ऑपरेटर,डोंगल चलाने वाले कर्मी,वेंडर और शामिल प्रतिनिधि की बारीकी से जांच हो, दोषियों की निजी संपतियो की जांच हो,सीबीआई जांच हो,तब कही सुधार होगा,वरना गरीब जनता लगातार परेशान रहेगी, मनरेगा योजना में लूट आम बात हो गई है,जिसको मन किया लूट लिया।सिकदारडीह पंचायत, परसाटांड पंचायत,श्रीरामपुरपंचायत,चुंगलो,उदनाबाद, फुलची आदि आदि पंचायत में पहले और अब मनरेगा में भारी लूट है,लाभुक को भी पता नही कि उनके खाता में पैसा किस योजना में आया है,मतलब लूटने वाले धड़ल्ले से मनमानी कर रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि सभी दोषियों और मनरेगा संबंधित कार्य करने वाले की निजी संपत्ति की जांच होनी चाहिए,इसके लिए भी सिन्हा ने दोनो अधिकारी को आवेदन दिया है। सिन्हा ने कहा कि आम जनता को जागरूक होना होगा। माले नेता ने कहा कि सदर प्रखंड और पीरटांड़ प्रखंड की जनता ज्यादा लूटी जा रही है,ठगी जा रही है,माले आम लोगो के साथ दोनो प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन करेगी तथा धरना देगी।
Apr 12 2023, 13:33