गया के बाराचट्टी के व्यवसाई की स्कॉर्पियो वाहन थाने के समीप से चोरी, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग, एसएसपी ने कहा- विशेष टीम हुई है गठित
![]()
गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना के नाक के नीचे से व्यवसाई के स्कॉर्पियो वाहन की अपराधियों ने चोरी कर ली. गुरुवार की देर रात्रि को इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, बाराचट्टी थाने से महज कुछ मीटरों की दूरी पर ही इस तरह से स्काॅर्पियो चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल खराब हो गया है. इस संबंध में पीड़ित व्यवसाई अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह नित्य दिनों की भांति गुरुवार की रात्रि को अपने वाहन जेएच 12K 5537 को जीटी रोड किनारे स्थित अपने मकान के परिसर में खड़ा किया था.
इस बीच रात्रि में उसे अपराधियों द्वारा चोरी कर ली गई. सुबह में इस घटना का पता चला तो थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को पूछताछ के लिए शक के आधार पर हिरासत में लेना या गंभीरता से छानबीन करना भी जरूरी नहीं समझा है, जिससे चोरी हुए वाहन की बरामदगी कैसे हो सकेगी.
पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं, कि गंभीरतापूर्वक मामले की छानबीन करते हुए चोरी हुए वाहन की बरामदगी की जाए. वहीं, इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को लेकर शेरघाटी एसडीपीओ और बाराचट्टी थानाध्यक्ष को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो चोरी हुए स्कॉर्पियो वाहन की बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटी है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




Apr 08 2023, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.3k