सागर जीविका में ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को सुरक्षा गार्ड में भर्ती को लेकर कराया गया रजिस्ट्रेशन
गया : जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरतन के कोठवारा बाजार में स्थित सागर जीविका के कार्यालय में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को जी 4s सुरक्षा गार्ड में भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया गया।
इस बहाली में जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई गरीब दीदियों के परिजन के युवा बढ़-चढ़कर काफी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जीविका से जॉब नोडल नीलम कुमार, सागर जीविका एंकर आलोक कुमार, मास्टर बुक कीपर अनूप मौजूद युवकों का रजिस्ट्रेशन किया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी बहुत विषयों पर तकनीकी कोर्स पूरी तरह निशुल्क कराया जाता है।
एवं ट्रेनिंग के बाद उनको नौकरी भी प्रदान की जाती है। भर्ती अभियान में नीलम कुमार, आलोक कुमार, अनूप कुमार एवं सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
गया से महेंद्र कुमार





गया। खिजरसराय परियोजना में सीडीपीओ अंजू कुमारी के द्वारा पोषण पखवाड़ा में पोषण रैली निकाला गया और सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम लोग बिहार को कुपोषण मुक्त बनाएंगे और पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी पर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताएं।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने की पुलिस बुधवार को भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार की है।

गया। अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
Apr 05 2023, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
126.0k