अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सघन छापेमारी करने का डीएम के निर्देश पर 4 हाईवा को पकड़ा गया, लाखों का किया गया फाइन
गया। अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। गत रात्रि लगभग 1:00 बजे मानपुर गेरे क्षेत्र में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक वजीरगंज के संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसमें 4 हाईवा को पकड़ा गया।
जिसमें एक हाईवा स्टोन डस्ट, एक हाईवा बोल्डर तथा 2 हाइवा स्टोन चिप्स अवैध लदा पाया गया। वाहन संख्या BR45G 0441 में खनन विभाग द्वारा 214238 रुपया, BR02GB 2364 में 258575 रुपये, JH10CB 2239 में 274550 रुपये एवं BR25GA1134 में 279875 रुपये फाइन दंड के रूप में अधिरोपित किया गया।
इस प्रकार जिला खनन विभाग द्वारा कुल 1027238 रुपया फाइन की गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त चारों हाइवा वाहनों की कागजात जांच की गई तथा अवैध खनन तथा ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा 47500 रुपये, 59500 रुपये, 60500 रुपये एवं 55500 रुपया का फाइन किया है।
इस प्रकार परिवहन विभाग द्वारा कुल 223000 रुपये फाइन की गई है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी चार हाईपा को जप्त करते हुए थाने में लगाई गई है और बिहार मिनिरल अधिनियम के तहत विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि इस क्षेत्र में लगातार जॉइंट छापेमारी की कार्रवाई लगातार करें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 05 2023, 20:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
62.9k