पे फोन का पासवर्ड लेकर राशि की अवैध निकासी करने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 पिस्टल, 2 मोटसाईकिल और 2 मोबाईल बरामद
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहजनी करने व इस दौरान पे-फोन का पासवर्ड लेकर राशि की अवैध निकासी करने का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 19 मार्च को बाराचट्टी थाना अंतर्गत अलवर राजस्थान होटल के पास वादी दिलीप कुमार यादव (ट्रक चालक), पति- कैलू यादव, पो0- दीवनिया, थाना- बाराचट्टी का ट्रक रोक कर छः अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट किया गया
तथा पिस्टल दिखा कर 10 हजार रूपया नगद, एक मोबाईल छीन लिया गया था। अपराधकर्मियों द्वारा इस दौरान वादी का पे-फोन का पासवर्ड लेकर 45,457 रूपया की अवैध निकासी भी कर लिया गया। वादी के लिखित आवेदन पर बाराचट्टी थाना कांड संख्या- 294/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घटना का अतिशीघ्र उद्भेदन करने तथा इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सहित छीनी गई मोबाईल एवं रूपया की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। बाराचट्टी थाना द्वारा घटना में संलिप्त
अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी कर कांड के मुख्य आरोपी सुनील कुमार उर्फ कईला, पिता-रामदेव यादव, दुलेश्वर सिंह, पिता- सुरेन्द्र सिंह को एक पिस्टल, दो मोटसाईकिल एवं दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 04 2023, 23:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.7k