गुरुआ बाजार में दिनदहाड़े महिला से छीनी 50 हजार रुपये, व्यवसायियों में भय
![]()
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ बाजार के बस स्टैंड में दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो अपराधियो ने एक महिला से नगद पचास हजार रुपये, दवाइयां, पासबुक, मोबाइल छीनकर फरार हो गए। छिनैती की घटना को लोग देखते रह गए।
छिनैती का शिकार बनी महिला परैया थाना के तांती-बाली गांव के ब्रह्मदेव चौहान की पत्नी फुलमतिया देवी ने बताया कि घर बनाने के लिए वह अपने पोते के साथ गुरुआ के पंजाब नैश्नल बैंक गुरुआ आये थे।
बैंक से पैसा निकालकर झोला में रख ली थी।
झोला लेकर जैसे ही गुरुआ बस स्टैंड में पहुँची कि तभी बाइक पर सबार दो अपराधी अचानक उनके हाथ से झोला छीनकर थाना रोड में भाग गए। महिला ने बताया कि झोला में नगद पचास हजार रुपये, मोबाइल, पासबुक एवं दवाइयां थी। महिला ने शिकायत दर्ज कराने के लिए गुरुआ थाने गई। दिनदहाड़े गुरुआ बजार में छिनैती की घटना से व्यवसायियो में भय गुरुआ बाजार के बस स्टैंड में एक महिला से हुई छिनैती की घटना से गुरुआ बाजार के व्यवसायियो में दहशत फैल गई है।
व्यवसायियो ने कहा कि गुरुआ बाजार में सरेआम एक महिला से मोटी रकम छीन लेना यह एक बड़ी बात है।
बताते चले कि इसके पहले भी पीएनबी से चार लाख रुपये झोला में रख कर ले जारहे धानाबिगहा गांव के राजकुमार प्रसाद से अपराधियो ने छीन कर फरार हो गए थे। गुरुआ में इस तरह की कई घटनाओं को अपराधियो ने अंजाम दिया है। पुलिस घटना की कर रही है जांच महिला से हुई छिनैती की घटना की जांच गुरुआ पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।



गया। अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहजनी करने व इस दौरान पे-फोन का पासवर्ड लेकर राशि की अवैध निकासी करने का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गया/गुरुआ। गुरुआ में बाथरूम करने निकले एक युवक की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से जान चली गई. घटना गुरुआ प्रखण्ड क्षेत्र के बुधुआचक गांव की है.
Apr 04 2023, 22:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.5k