/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बिहार कांग्रेस कमेटी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार की गलत नीतियों को कोसा Gaya City News
बिहार कांग्रेस कमेटी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार की गलत नीतियों को कोसा
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो स्थित एक निजी होटल में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने एक बैठक आयोजित किया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष दूधेश्वर यादव ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता एक सोची समझी राजनीति के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उसने सारे विपक्षी पार्टी को ईडी और सीबीआई को गलत ढंग से सारे विपक्षी पार्टी को मुकदमा में फसाकर आवाज को बंद करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर विदेशी मीडिया भी मुद्दे को उठा रहा है। गरीबों , किसानों का एलआईसी, एसबीआई में जमा पैसा को लूटा जा रहा है। इस प्रकरण को जांच किया जाए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव विकास यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उदय मंडल सहित डोभी प्रखंड कमेटी के रूपेश कुमार, प्रवीण कुमार, मो इदरीश खान, मो इकराम, राम उदित यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
आमस में अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम, माता-पिता और गांव का किया नाम रौशन

गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।

तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया है उन्होंने बताया की सफल होने वाले छात्रों में इशरत प्रवीण 439,खुशी कुमारी 380, सानिया प्रवीण 384,साना प्रवीण 378,श्यान रहमानी 370, सिम्मी 342, अनुज कुमार 335,राशिद 337, आफताब 337 और नीतू कुमारी 333 शामिल है। सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शनिवार को संचालक के द्वारा डायरी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान इश्तियाक अंसारी,शिक्षक साजिद हुसैन, रमेश वर्मा, परवेज नियाजी, वार्ड सदस्य मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

वहीं, इस सफलता पर आमस हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शेरघाटी में रामनवमी पर शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई, बड़ी तादात में रामभक्त हुए शामिल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी में रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। जिसमे आध दर्जन से अधिक अखाड़े के अलावा बड़ी तादात में पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए।

श्रद्धालु शेरघाटी प्रखंड इलाके के अलावा आस-पास के प्रखंड इलाके से पहुंचे थे। भीड़ के सम्भावित तादात के मद्देनजर रामनवमी पूजा समिति की ओर से भी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। जिसको लेकर समिति ने कई वोलेन्टीयर तैनात कर रखे थे, जो जुलूस में शामिल होने आये श्रद्वालुओं को नियंत्रित करने के अलावा सम्भावित असुविधा का एहसास ना हो का भी ख्याल रख रह रहे थे। 

वहीं, शहर के कई समाज सेवियों की ओर से जुलूस में शामिल होने आये श्रद्वालुओं व जरूरतमंदों के सम्भावित जरूरत के मद्देनजर जगह-जगह सरबत, पेयजल के अलावा अल्पाहार की व्यवस्था कायम कर रखी थी। जिसका जिम्मा व संचालन पुरूष एवं महिला वोलेन्टीयर ने संभाल रखा था। वही, प्रशासन की ओर से किसी सम्भावित खतरे से निटने के लिए सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। 

जिसके तहत कई थाने की पुलिस के अलावा बड़ी तादात मे अर्ध्य सौनिक पुलिस बल के जवानों को तैनात किये गये थे। जिनकी तैनाती जगह-जगह चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर की गई थी। साथ ही प्रशासन शरारती तत्वों पर निगरानी, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा एवं वॉच टावर के अलावा ड्रोन के द्वारा कर रही थी। इनसब के बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण एवं एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास संयुक्त तौर पर पुलिस दल-बल के साथ शौभा यात्रा मार्ग पर घूम-घूम कर भीड़ की निगरानी व जायजा लेते देखे गये। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी के चांपी पंचायत के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता, डीएम से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का मांग

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के विभिन्न वार्डो में चलाई जा रही विकास कार्यो में बडे पैमाने पर अनियमितता बरती जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कारवाई करने की मांग की है। अनियमितता चालू वर्ष के दरमियान कथित कार्यकारिणी की बैठक में चयनित योजनाओं में की गई।

उन चयनित योजनाओं में से तक़रीबन एक तिहाई योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल के बजाय महज कागज पर की गई और लाखों रूपये की बंदरबांट आपस में कर लिये। बंदरबांट किन-किन के बीच हुए वो तो जग-जाहिर है। उपरोक्त मामला तब प्रकाश में आये जब एक पंचायत वासी ने सूचना के अधिकार के तहत पंचायत में जारी व सम्पन्न विकास योजना से जुड़ी ब्योरा की मांग प्रखंड कार्यालय से की।

कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई ब्योरा में जिक्र है कि वर्ष-2022 के फरवरी माह के 28 तारीख एवं नम्बर माह के 29 तारीख के बीच कार्यकारिणी की पॉच बार बैठक आहूत हुए और चालू वित्तीय वर्ष के दौरान षष्ठम वित एवं 15वीं मद से पंचायत को महज क्रमशः 45 लाख 47 हजार 343 रू0 एवं 28 लाख 50 हजार 185 रू0 मात्र ही प्राप्त हुए। ब्यौरा के पड़ताल के दौरान षष्ठम वृत मद से पंचायत को कुल प्राप्त रकम के एवज में तकरीबन दुगुनी रकम खर्च किये गये, जो यह एक यक्ष प्रश्न बन चुका है।

यक्ष प्रश्न का बजह क्रियान्वयन को लेकर लिये गये कुल योजना में तकरीबन आधी योजना का क्रियान्वयन धरातल के बजाय महज कागजी खानापूर्ति से की गई, जो गंभीर वृत अनियमितता का मामला प्रतित होता है और जॉचोपरान्त ही पूरा सच उजागर हो सकगें। हालांकी पंचायत ने केन्द्र द्वारा 15वीं मद में उपलब्ध कराए गए कुल रकम के एवज में तकरीबन उतनी ही रकम खर्च किये। सबसे दिलचस्प बात यह है कि वार्ड सदस्यों द्वारा की गई शिकायत अब रंग लाने लगे और पंचायत के विभिन्न गांवों में कागज पर किये कार्य को अब धरातल पर लाने की कावायाद शुरू कर दी गई। एैसा सूत्र का कहना व मानना है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी अव्वल अंक लाकर मारी बाजी

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र के करमौनी बाजार के ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर बाजी मारी है। इसको लेकर करमौनी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर बाजार वासियों में कई तरह के सवाल भी उत्पन्न हो रहे हैं।

करमौनी बाजार में किराए के मकान में रहकर मुंशीचक गांव के राकेश प्रसाद सिन्हा के पुत्री साक्षी सिन्हा मैट्रिक के परीक्षा में 444 अंक लाकर घोंघवा स्थित रामसहाय उच्च विद्यालय का नाम रौशन की है। साक्षी काफी मेहनती छात्रा बचपन से ही रही है। साक्षी के माता पिता बच्चों के प्रति काफी कर्तव्यनिष्ठ हैं। वही साक्षी कहती है कि करमौनी स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर का अहम योगदान रहा है।

इसमें कोचिंग सेंटर का कोचिंग के शिक्षक विवेक सर, महेंद्र सर, सुनील अग्रवाल, सुनील सोनी सहित अन्य शिक्षकों का अहम योगदान बताई है। वही इस कोचिंग में बच्चों को कुछ इस प्रकार रहा मैट्रिक का रिजल्ट मुनेश कुमार 418 अंक, दीपक कुमार 413, प्रिया कुमारी 405, अंजली कुमारी 388, रूपा कुमारी 348, खुशनुद खान 342, मनखुश एवं जुन्नी प्रवीण 324, मुस्कान 321, बादशाह खान 307, रौनक परवीन 305 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं कोचिंग संचालकों का भी नाम रौशन किया है। वहीं, प्रिया गणित के विषय में 96 अंक लाकर ग्रामीण एवम प्रखंड क्षेत्र के छात्रों को उत्साहित भी किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोची समझी साजिश के तहत रद्द की गई : गगन कुमार मिश्रा

गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

बीजेपी के लगभग 120 सांसद पर गंभीर अपराध के केस चल रहे हैं, पर उन पर सरकार ने कोई कार्रवाई करने के लिए न्यायपालिका पर दबाव नहीं बनाया है। बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार गया जिले के तीनों प्रखंडों की प्रेस वार्ता संयुक्त रूप से विष्णुपद में हुई है. बताया कि सारा कार्य अडानी के मुद्दे से बचने का प्रयास है, क्योंकि राहुल गांधी अडानी और मोदी जी के रिश्ते को प्रखर रूप से उठा रहे थे.

उन्होंने इस संबंध में संपूर्ण साक्ष्य लोकसभा अध्यक्ष को समर्पित कर दिया था. नहीं बच पाने की स्थिति में सरकार ने आनन-फानन में राहुल जी की सदस्यता खत्म करवाई, जिस परिवार ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी, उस परिवार के लोगों ने अपनी कई संपत्ति और गहने देश को दे दिए.

उनका घर खाली करवाने का घृणित कार्य अशोभनीय और कायरता पूर्ण है. जनता अगले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रेस वार्ता के मौके पर प्रखंड एक के अध्यक्ष केदार प्रसाद, प्रखंड दो के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रखंड 3 के अध्यक्ष धीरज वर्मा, खैरूद्दीन, बाबूलाल प्रसाद सिंह, बबलू शर्मा, शिव चौरसिया, अमित सिंह, रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, संजय महाराज, निरंजन राजपूत, शशांक भूषण, राजू कुमार, अंजू देवी आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में मां-बेटी की हत्या, पुलिस ने शव को खेत से किया बरामद, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

गया। गया जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां आंती थाना क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के पश्चात अपराधियों ने शव को खेत में फेंका और फरार हो गए. धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद किया है, लेकिन शिनाख्त करने में पुलिस अब तक विफल है. शनिवार की सुबह को आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा. एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था.

महिला की संभवत: धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई थी. बगल में ही 10 वर्षीय बच्ची की भी लाश पड़ी थी. माना जा रहा है कि शव मां-बेटी के हो सकते हैं. फिलहाल एक 40 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची का खेत से शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. जानकारी के अनुसार गया- औरंगाबाद जिले की सीमा पर यह घटनास्थल है, जो कि गया जिले के आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव बताया गया है. मां-बेटी का शव खेत में होने की जानकारी के बाद आंती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार सदल बल पहुंचे थे. फिलहाल महिला और बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

स्थानीय ग्रामीणों ने भी शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान के ये रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हालांकि घंटों बाद सफल नहीं हो पाई है. इस संबंध में आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक महिला और एक बच्ची का शव मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

..

स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान डोभी प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न

गया/डोभी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।

अपने मतों का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से किया। सुबह आठ बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ किया गया। मतदान प्रक्रिया में डोभी प्रखंड में स्नातक निर्वाचन में कुल 779 निर्वाचक सूची में शामिल थे। जिसमें 619 पुरुष एवं 160 महिलाओ का निर्वाचक सूची में नाम अंकित है। 

वहीं, शिक्षक निर्वाचन में निर्वाचक की कुल संख्या 113 थी जिसमें 87 पुरुष एवं 26 महिला निर्वाचन मतदाता सूची में नाम अंकित है। शुक्रवार को मतदान के दौरान शिक्षक निर्वाचन में कुल 81 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 61 पुरुष एवं 20 महिलाएं शामिल हुई। जिसका कुल प्रतिशत शिक्षक निर्वाचन में 71.68% हुआ स्नातक निर्वाचन में 379 मतदाता यानी 48.65% लोगो ने मतों का प्रयोग किया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी में रामनवमी जुलूस में भगवान राम की दिखी मनोरम झांकी, उमड़ा रामभक्तों का जन सैलाब

गया/डोभी। रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को डोभी नगर के स्थानीय बाजार डोभी में जुलूस निकाला गया। डोभी ठाकुरबाड़ी से जुलूस का शुरुआत किया गया। भगवान राम, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी के मनोरम छवि की प्रस्तुति की गई। रामलीला मंडली के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।

ठाकुरबाड़ी से निकलकर जुलूस देवी मंडप पहुंचा। देवी मंडप में पूजा अर्चना के बाद यह जुलूस चतरा मोड होते हुए केसापी पहुंचा जहां से पुनः लौटते हुए काली मंदिर पहुंचा। रास्ते में कई जगहों पर पानी और शरबत के साथ आइस्क्रीम को व्यवस्था रामभक्तो के द्वारा किया गया। डोभी थाने के पुलिस अपने अधिकारी के साथ पूरे जुलूस के दौरान उपस्थित दिखे।

यातायात व्यवस्था को थानाध्यक्ष अजय कुमार खुद अपने संचालन कर रहे थे। इस जुलूस में डोभी, केशापी, कंजियार, अमारूत, पाठकबिगहा, घोड़ाघाट के महिला पुरुष रामभक्त शामिल हुए। सभी भक्त हाथों में महावीरी झंडा, माथे पर भगवा गमछा लगाकर पहली बार भांगड़ा के साथ जुलूस में शामिल हुए। यह आयोजन रामनवमी कमिटी डोभी के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

भाजपा जिलाध्यक्ष का वोट देने के नाम पर पैसे बांटने का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो पर कहां जिलाध्यक्ष- अपना कार्यकर्ता को चंदा का पैसा दिया

गया। गया में शिक्षक व स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया 02 का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया है, वहीं दूसरी ओर इसके बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें गया के भाजपा जिलाध्यक्ष नोट बांटते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में वोट देने के नाम पर पैसे बांटे जाने का जिक्र हो रहा है. पैसे देने के क्रम में जिलाध्यक्ष वोट देने की भी बात कह रहे हैं.

नोट बांटते वायरल हुआ वीडियो गया जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह का है. ये कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और उन्हें पैसे बांटे जा रहे हैं. इस बीच वोट का भी जिक्र होता है. यह वायरल वीडियो स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव में वोट देने के 1 दिन पूर्व यानि गुरुवार का है. इसे वोट के बदले नोट देने की बात है भी कही जा रही है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह कुछ लोगों को पैसे बांट रहे हैं. इस दौरान वे उनसे बातचीत भी कर रहे हैं. बातचीत के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वोट देने की भी बात कहते सुने जा रहे हैं. वहीं, हर हाल में वोट देने की बात भी कही जा रही है.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने इस मामले को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है, कि वह पैसे बांट रहे हैं, लेकिन वह पैसा चंदा का है. इससे शिक्षक या स्नातक के विधान परिषद चुनाव का कोई ताल्लुक नहीं है वे अपने शेेरघाटी स्थित घर पर आए हुए थे और यहीं घर पर ही वोटर को नहीं, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को चंदा का पैसा दे रहे थे. वोट के लिए पैसे बांटने का अफवाह उड़ाई जा रही है, जो कि बिल्कुल गलत है.