आमस में अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम, माता-पिता और गांव का किया नाम रौशन
गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।
तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया है उन्होंने बताया की सफल होने वाले छात्रों में इशरत प्रवीण 439,खुशी कुमारी 380, सानिया प्रवीण 384,साना प्रवीण 378,श्यान रहमानी 370, सिम्मी 342, अनुज कुमार 335,राशिद 337, आफताब 337 और नीतू कुमारी 333 शामिल है। सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शनिवार को संचालक के द्वारा डायरी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान इश्तियाक अंसारी,शिक्षक साजिद हुसैन, रमेश वर्मा, परवेज नियाजी, वार्ड सदस्य मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
वहीं, इस सफलता पर आमस हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी में रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। जिसमे आध दर्जन से अधिक अखाड़े के अलावा बड़ी तादात में पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के विभिन्न वार्डो में चलाई जा रही विकास कार्यो में बडे पैमाने पर अनियमितता बरती जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कारवाई करने की मांग की है। अनियमितता चालू वर्ष के दरमियान कथित कार्यकारिणी की बैठक में चयनित योजनाओं में की गई।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
गया। गया जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां आंती थाना क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के पश्चात अपराधियों ने शव को खेत में फेंका और फरार हो गए. धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद किया है, लेकिन शिनाख्त करने में पुलिस अब तक विफल है. शनिवार की सुबह को आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा. एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था.
गया/डोभी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।
गया/डोभी। रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को डोभी नगर के स्थानीय बाजार डोभी में जुलूस निकाला गया। डोभी ठाकुरबाड़ी से जुलूस का शुरुआत किया गया। भगवान राम, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी के मनोरम छवि की प्रस्तुति की गई। रामलीला मंडली के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।
Apr 02 2023, 08:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.7k