राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोची समझी साजिश के तहत रद्द की गई : गगन कुमार मिश्रा
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
बीजेपी के लगभग 120 सांसद पर गंभीर अपराध के केस चल रहे हैं, पर उन पर सरकार ने कोई कार्रवाई करने के लिए न्यायपालिका पर दबाव नहीं बनाया है। बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार गया जिले के तीनों प्रखंडों की प्रेस वार्ता संयुक्त रूप से विष्णुपद में हुई है. बताया कि सारा कार्य अडानी के मुद्दे से बचने का प्रयास है, क्योंकि राहुल गांधी अडानी और मोदी जी के रिश्ते को प्रखर रूप से उठा रहे थे.
उन्होंने इस संबंध में संपूर्ण साक्ष्य लोकसभा अध्यक्ष को समर्पित कर दिया था. नहीं बच पाने की स्थिति में सरकार ने आनन-फानन में राहुल जी की सदस्यता खत्म करवाई, जिस परिवार ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी, उस परिवार के लोगों ने अपनी कई संपत्ति और गहने देश को दे दिए.
उनका घर खाली करवाने का घृणित कार्य अशोभनीय और कायरता पूर्ण है. जनता अगले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रेस वार्ता के मौके पर प्रखंड एक के अध्यक्ष केदार प्रसाद, प्रखंड दो के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रखंड 3 के अध्यक्ष धीरज वर्मा, खैरूद्दीन, बाबूलाल प्रसाद सिंह, बबलू शर्मा, शिव चौरसिया, अमित सिंह, रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, संजय महाराज, निरंजन राजपूत, शशांक भूषण, राजू कुमार, अंजू देवी आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

गया। गया जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां आंती थाना क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के पश्चात अपराधियों ने शव को खेत में फेंका और फरार हो गए. धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद किया है, लेकिन शिनाख्त करने में पुलिस अब तक विफल है. शनिवार की सुबह को आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा. एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था.
गया/डोभी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।
गया/डोभी। रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को डोभी नगर के स्थानीय बाजार डोभी में जुलूस निकाला गया। डोभी ठाकुरबाड़ी से जुलूस का शुरुआत किया गया। भगवान राम, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी के मनोरम छवि की प्रस्तुति की गई। रामलीला मंडली के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रणवीर सेना के सक्रिय सदस्य रहे और 22 वर्षो से फरार इनामी वारंटी नीलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है.
गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री आदर्श लीला समिति के तत्वाधान में गया महानगर के आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर इलाहाबाद से आयी झांकी ने अपनी प्रस्तुती दी।
Apr 01 2023, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.2k