/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान डोभी प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न Gaya City News
स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान डोभी प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न

गया/डोभी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।

अपने मतों का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से किया। सुबह आठ बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ किया गया। मतदान प्रक्रिया में डोभी प्रखंड में स्नातक निर्वाचन में कुल 779 निर्वाचक सूची में शामिल थे। जिसमें 619 पुरुष एवं 160 महिलाओ का निर्वाचक सूची में नाम अंकित है। 

वहीं, शिक्षक निर्वाचन में निर्वाचक की कुल संख्या 113 थी जिसमें 87 पुरुष एवं 26 महिला निर्वाचन मतदाता सूची में नाम अंकित है। शुक्रवार को मतदान के दौरान शिक्षक निर्वाचन में कुल 81 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 61 पुरुष एवं 20 महिलाएं शामिल हुई। जिसका कुल प्रतिशत शिक्षक निर्वाचन में 71.68% हुआ स्नातक निर्वाचन में 379 मतदाता यानी 48.65% लोगो ने मतों का प्रयोग किया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी में रामनवमी जुलूस में भगवान राम की दिखी मनोरम झांकी, उमड़ा रामभक्तों का जन सैलाब

गया/डोभी। रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को डोभी नगर के स्थानीय बाजार डोभी में जुलूस निकाला गया। डोभी ठाकुरबाड़ी से जुलूस का शुरुआत किया गया। भगवान राम, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी के मनोरम छवि की प्रस्तुति की गई। रामलीला मंडली के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।

ठाकुरबाड़ी से निकलकर जुलूस देवी मंडप पहुंचा। देवी मंडप में पूजा अर्चना के बाद यह जुलूस चतरा मोड होते हुए केसापी पहुंचा जहां से पुनः लौटते हुए काली मंदिर पहुंचा। रास्ते में कई जगहों पर पानी और शरबत के साथ आइस्क्रीम को व्यवस्था रामभक्तो के द्वारा किया गया। डोभी थाने के पुलिस अपने अधिकारी के साथ पूरे जुलूस के दौरान उपस्थित दिखे।

यातायात व्यवस्था को थानाध्यक्ष अजय कुमार खुद अपने संचालन कर रहे थे। इस जुलूस में डोभी, केशापी, कंजियार, अमारूत, पाठकबिगहा, घोड़ाघाट के महिला पुरुष रामभक्त शामिल हुए। सभी भक्त हाथों में महावीरी झंडा, माथे पर भगवा गमछा लगाकर पहली बार भांगड़ा के साथ जुलूस में शामिल हुए। यह आयोजन रामनवमी कमिटी डोभी के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

भाजपा जिलाध्यक्ष का वोट देने के नाम पर पैसे बांटने का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो पर कहां जिलाध्यक्ष- अपना कार्यकर्ता को चंदा का पैसा दिया

गया। गया में शिक्षक व स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया 02 का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया है, वहीं दूसरी ओर इसके बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें गया के भाजपा जिलाध्यक्ष नोट बांटते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में वोट देने के नाम पर पैसे बांटे जाने का जिक्र हो रहा है. पैसे देने के क्रम में जिलाध्यक्ष वोट देने की भी बात कह रहे हैं.

नोट बांटते वायरल हुआ वीडियो गया जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह का है. ये कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और उन्हें पैसे बांटे जा रहे हैं. इस बीच वोट का भी जिक्र होता है. यह वायरल वीडियो स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव में वोट देने के 1 दिन पूर्व यानि गुरुवार का है. इसे वोट के बदले नोट देने की बात है भी कही जा रही है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह कुछ लोगों को पैसे बांट रहे हैं. इस दौरान वे उनसे बातचीत भी कर रहे हैं. बातचीत के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वोट देने की भी बात कहते सुने जा रहे हैं. वहीं, हर हाल में वोट देने की बात भी कही जा रही है.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने इस मामले को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है, कि वह पैसे बांट रहे हैं, लेकिन वह पैसा चंदा का है. इससे शिक्षक या स्नातक के विधान परिषद चुनाव का कोई ताल्लुक नहीं है वे अपने शेेरघाटी स्थित घर पर आए हुए थे और यहीं घर पर ही वोटर को नहीं, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को चंदा का पैसा दे रहे थे. वोट के लिए पैसे बांटने का अफवाह उड़ाई जा रही है, जो कि बिल्कुल गलत है.

रवि बोर्ड परीक्षा में बिहार टाप टेन में स्थान लाकर बढ़ाया प्रखंड, स्कूल, परिजन का मान सम्मान

गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के जमहेता निवासी शिव कुमार साव का पुत्र रवि कुमार प्रकशित बिहार बोर्ड की परीक्षा परिणाम में बिहार टाप की सूची में 10वां स्थान लाकर प्रखंड, गांव, स्कूल एवं माता पिता का नाम रौशन किया है। परीक्षा फल का परिणाम जानकर घर मे परिजनों के बीच ख़ुशी छा गई।

रवि को घर पर बधाई देने वालो की ताता लग गई। घर बधाई देने आने वाले सभी को परिजन मिठाई खिलाकर खुशी ब्यक्त किया। रवि प्रखंड के हाजी मोहम्मद एहसान अली उच्च विद्यालय जमहेता से पढ़ाई कर बिहार टाप टेन में स्थान बनाया है। जो काफी सम्मान की बात है। फतेहपुर के इतिहास में पहला छात्र रवि कुमार बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने से सफल रहा।

विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार द्वारा रवि को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में भरपूर सहयोग मिला। रवि दो भाई एवं दो बहन में सबसे छोटा है। पिता हार्ड वेयर दुकान चलाते है। माता हाउस वाइफ है। रवि बोर्ड की परीक्षा में 476 लाकर बिहार टाप 10 में 10वां स्थान, जिला में चौथा स्थान एवं प्रखंड में प्रथम स्थान लाया है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

बड़ी करवाई : रणवीर सेना के सक्रिय सदस्य रहे और 22 वर्षो से फरार इनामी वारंटी नीलू सिंह गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रणवीर सेना के सक्रिय सदस्य रहे और 22 वर्षो से फरार इनामी वारंटी नीलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 14 फरवरी 2021 को वादी विरज यादव की पुत्री की हत्या नक्सलियों के समूह द्वारा कर दिए जाने के आरोप में ऑती थाना अंतर्गत एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर ऑती थाना में कांड संख्या 22/2001 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएल एक्ट दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इसी क्रम में ऑती थाना द्वारा इस कांड के फरार वारंटी अभियुक्त नीलू सिंह उर्फ अरविंद शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि इनके विरोध इस कांड में पूर्व में कुर्की उपरांत आरोप पत्र संख्या 30/9 इन्हें फरार दिखाते हुए न्यायालय में समर्पित किया गया था।

जिसके आलोक में गिरफ्तारी हेतु पूर्व में इनाम भी घोषित किया गया था। यह रणवीर सेना के सक्रिय सदस्यों में से एक थे। घटना के प्रतिवेदित होने के बाद से ही यह अभी तक फरार चल रहा था और बगल के जिला औरंगाबाद में छुप कर रह रहा था, जिसे पुलिस को कई वर्षो से तलाश थी।

..

गया में पुलिस की कार्रवाई : झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मी गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 29 फरवरी को जहानाबाद जिले के रहने वाले वादी रोशन कुमार, पिता महेश कुमार सिंह गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहांपुर अपने कुछ निजी कार्य से अपने दोस्तों के साथ मानपुर बाजार जा रहे थे तो इसी क्रम में एक ऑटो से कुछ अज्ञात अपराधी कर्मी पीछे से आया और इनका मोबाइल झपटा मार कर छीन लिया गया, और सभी लोग वहां से भागने लगे थे।

वादी द्वारा इसकी सूचना तुरंत बुनियादगंज थाना को दी गई जिसके बाद थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो से भाग रहे अपराध कर्मियों को घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ किया गया तो इन्होंने अपना नाम अशोक साव, संजय कुमार, सचिन कुमार, आयुष कुमार बताया और घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकारा है। 

पकड़े गए अपराध कर्मियों की जब तलाशी ली गई तो वादी की चोरी की गई मोबाइल इनके पास से बरामद किया गया। साथी जिस टेंपो से घटना को अंजाम दिया गया था उसे भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में बादी के लिखित आवेदन पर 110/2023 दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. देवदार लोगों के पास से 5 मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त टेंपो बरामद किया गया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

श्री राम के चरित्र का अनुसरण कर ही दुनिया का कल्याण हो सकता हैः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा

गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री आदर्श लीला समिति के तत्वाधान में गया महानगर के आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर इलाहाबाद से आयी झांकी ने अपनी प्रस्तुती दी।

इस आयोजन में कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, गया महानगर के मेयर गणेश पासवान एवं युवा उद्यमी कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए गया के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम का मूल उद्देश्य है कि आपसी मिल्लत के साथ सारे लोग हर पर्व को मनाते रहें। नगर पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर हो।

वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि गया का अपना अलग महत्व है। यह एक धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक स्थल है। गयाजी मोक्ष की भूमि है, जहां भगवान श्री राम भी अपने राजा दशरथ का तर्पण करने के लिए पधारे थे। यहां की जनता हमेशा से संवेदनशील और एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर चलती आ रही है।

जबकि श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री राम रोम-रोम में समाहित हैं, बस इन्हें महसूस करने की जरुरत है। श्री राम के चरित्र का अनुसरण कर ही दुनिया का कल्याण हो सकता है। हम युवाओं को अपनी आगे की पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। हम उन्हीं की राह पर चलकर संस्था का संचालन कर कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाते हैं। संस्था में भले ही किसी को जिम्मेदारी सौंपी जाती हो, मगर यह तो जगजाहिर है कि सबकी भूमिका बराबर होती है तभी किसी कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। बहुत लंबे समय से गया की धरती पर रामलीला का मंचन होता आ रहा है।

वहीं, श्री सिन्हा ने आगे कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। भगवान राम के नाम लेने से आत्मा और शरीर पवित्र हो जाता है। श्री सिन्हा ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी वर्गों के लोग अपनी महत्ती भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता, वीरेंद्र राय, सुनील सिंह, मोहित, अनिल वर्णवाल, ऋषि कुमार, सौरभ कुमार आदि सदस्यों ने बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभायी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रामनवमी के अवसर पर महांचक गाँव से निकाली शोभायात्र, दिखा गंगा यमुनी तहजीब

गया। जिला के अतरी प्रखंड में अवस्थित महांचक गांव से राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्र निकाली गई जिसमें महांचक ग्राम के साथ-साथ अन्य गांव के हजारों लोग सम्मिलित हुए। इस शोभायात्र की शुरूआत महांचक से होकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सिढ़ सिवाला में समाप्त किया गया.

जिसमें सैंकड़ों गाड़ी, रथ, घोड़ा एवं हजारों लोग पैदल यात्र के साथ सम्मिलित हुए। इस शोभायात्र में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाइचारे के साथ गंगा यमुनी तहजीब का मिशाल उस समय देखने को मिला जब शोभा यात्र डिहुरी गांव पहुंची। डिहुरी गांव में इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं और जैसे ही शोभायात्र उनके गांव के पास पहुंची उन लोगों ने शोभायात्र में शामिल धार्मिक श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया और साथ ही सभी श्रद्धालुओं को पानी और शरबत पिलाकर गंगा यमुनी तहजीब का परिचय देते हुए हिन्तुस्तान के गौरवपूर्ण संस्कृति को प्रस्तुत किया।

इस शोभायात्र का आयोजन गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपीन सिंह के द्वारा किया गया। रामनवमी के अवसर पर समस्त मानव समाज को शुभकामना देते हुए अपने संक्षिप्त वक्तव्य में श्री विपिन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बनारस के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा नौ दिन चण्डीपाठ कराने के उपरान्त रामनवमी के अवसर पर आयोजित किया जा रहा यह शोभायात्र आपसी भाइचारा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस शोभायात्र में सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग शामिल होते हैं और विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का आराधना करते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि मर्यादा पूरूषोत्तम श्री राम के आदर्श जीवन से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्चाई के रास्ते चलकर विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य के साथ बुराई से लड़े जिसके अंत में अच्छाई की जीत अवश्य होगी। साथ ही उनके आदर्श जिवन से यह शिक्षा मिलता है कि हमारे माता-पिता के आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए आपने प्रत्येक कर्तव्यों का दृढ़तापूर्वक निर्वहन करें।

आमस के भूईयाडीह में रूद्र महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वजा रोपण, सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत भूईयाडिह में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्र महायज्ञ हेतु श्रद्धालुओं व वृदावन से आए श्रीश्री संत किशोरी दास जी के द्वारा भूमी पूजन एवं ध्वजा रोपण का कार्य किया गया।

जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति धुनों पर नाचते दिखाई दिए।इस सीएसपी केंद्र संचालक पप्पू शर्मा, समनारायण भुईयां, संदीप शर्मा, मनोज शर्मा, कमलेश शर्मा, शिवकुमार यादव, राजेश्वर यादव, रामबली भुईयां सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मौजूद थे।

धनंजय कुमार की रिपोर्ट

रामनवमी को लेकर फतेहपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च, प्रशासन को सहयोग करने का अपील

गया/फतेहपुर। फतेहपुर पुलिस, गुरपा ओपी, एसएसबी द्वारा फतेहपुर थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार शौरभ, गुरपा ओपीध्यक्ष ने बताया दुर्गापूजा, रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के दर्जन गांव में दो दिनों से फ्लैग मार्च की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच जाकर शांति समन्वय बनाने में प्रशासन को सहयोग करने का अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर विशेष नजर रखा जा रहा है। मौके पर एसआई सत्यनरायण शर्मा, वीरेंद्र कुमार, रामजी यादव, एसएसबी के जवान, बिहार पुलिस बल साथ थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।