गया में पुलिस की कार्रवाई : झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मी गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 29 फरवरी को जहानाबाद जिले के रहने वाले वादी रोशन कुमार, पिता महेश कुमार सिंह गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहांपुर अपने कुछ निजी कार्य से अपने दोस्तों के साथ मानपुर बाजार जा रहे थे तो इसी क्रम में एक ऑटो से कुछ अज्ञात अपराधी कर्मी पीछे से आया और इनका मोबाइल झपटा मार कर छीन लिया गया, और सभी लोग वहां से भागने लगे थे।
वादी द्वारा इसकी सूचना तुरंत बुनियादगंज थाना को दी गई जिसके बाद थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो से भाग रहे अपराध कर्मियों को घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ किया गया तो इन्होंने अपना नाम अशोक साव, संजय कुमार, सचिन कुमार, आयुष कुमार बताया और घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकारा है।
पकड़े गए अपराध कर्मियों की जब तलाशी ली गई तो वादी की चोरी की गई मोबाइल इनके पास से बरामद किया गया। साथी जिस टेंपो से घटना को अंजाम दिया गया था उसे भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में बादी के लिखित आवेदन पर 110/2023 दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. देवदार लोगों के पास से 5 मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त टेंपो बरामद किया गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है.

गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री आदर्श लीला समिति के तत्वाधान में गया महानगर के आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर इलाहाबाद से आयी झांकी ने अपनी प्रस्तुती दी।
गया। जिला के अतरी प्रखंड में अवस्थित महांचक गांव से राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्र निकाली गई जिसमें महांचक ग्राम के साथ-साथ अन्य गांव के हजारों लोग सम्मिलित हुए। इस शोभायात्र की शुरूआत महांचक से होकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सिढ़ सिवाला में समाप्त किया गया.

गया/फतेहपुर। फतेहपुर पुलिस, गुरपा ओपी, एसएसबी द्वारा फतेहपुर थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
गया। शहर के बागेश्वरी स्थित एक निजी भवन में श्री रामनवमी पूजा समिति गयाजी के सदस्यों द्वारा प्रेस वार्ता किया गया. इस दौरान श्री रामनवमी पूजा समिति गयाजी के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कल रामनवमी पर्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे बिहार में सबसे बड़ा शोभायात्रा रहेगा। पूरे शहर को भगवा में बना दिया गया है और भगवा झंडा से पूरे शहर को सजा दिया गया है।

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमामगंज थाना अंतर्गत बम विस्फोट मामले में 24 घंटे के अंतराल तीन अपराध कर्मियों को दबोचा है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
Mar 30 2023, 23:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
95.8k