शेरघाटी में तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य
![]()
गया/शेरघाटी। चैती छठ महापर्व की तीसरे दिन डूबते अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने अर्ध्य के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से नदी व तलाब घाटों की साफ-सफाई कराई थी। वही, दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में ही छठवर्तियों ने पास की नदी व तलाबों पर अर्घ्य दिया।
कल सुबह उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व का सम्पन्न हो जाएगा। वही, प्रशासन की ओर से किसी सम्भावित अप्रिय वारदात निपटने के मकसद से घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।




गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे।


गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के गुम्मा गांव में अखिल भारतीय रजवार सेवा संघ का समाज जोड़ो जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर संध्या बेला का पूजन की। फतेहपुर प्रखंड के सभी जगहों पर चैती छठ पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छठ गीत से सारा वातावरण छठ मय हो गया है।
गया/बाराचट्टी। बिहार में पूर्ण शराब बंदी एवं कठोर सजा के वावजूद शराब तस्कर शराब की खेप को बिहार में लाने के नए नए हथकंडे अपना रहे है।जो जीवन का रक्षा करने वाला आज शराब कारोबार में लिप्त पाया गया। शराब खपाने के लिए धंधेबाज एक से एक जुगाड़ लगा रहे हैं.
गया। गया रेलवे स्टेशन से ऑटो स्टैंड के 25 ऑटो चालकों ने छठ पर्व को लेकर निःशुल्क ऑटो सेवा शुरु की है. इस दौरान गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने फीता काटकर शुभारंभ कर सभी नि:शुल्क ऑटो को छठ व्रती के सेवा के लिए रवाना किया।
Mar 28 2023, 07:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k