भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात
गया/बाराचट्टी। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह की अध्यक्षता में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी के मन की 99वां संस्करण की बात बी एन एस पब्लिक स्कूल सुलेबट्टा में सुनी।
इसमें प्रधानमंत्री ने सभी देश वासियों को संबोधित करते हुआ कहा कि बेटी की शिक्षा की बात हो,ऑर्गन डोनेशन,अबावत कौर के पिता सुखबिंदर सिंह सिंधु एवं माता सुप्रीत कौर जी फोन पर बात करके उनके अंगदान पर आदि कई बिन्दुओ पर चर्चा किये।इस मौके पर विक्की सिंह ने उनके बताये बातो पर सबको ध्यान देकर उनके प्रेरणा दायक और जागरूकता बढ़ाने की सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया।
प्रधानमंत्री का 99वां मन की बात संस्करण को प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर अजय सिंह, संजय पासवान, शाहिल राज, रौशन सिन्हा, कुणाल कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट: संजय सुमन कुमार।




गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे।


गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के गुम्मा गांव में अखिल भारतीय रजवार सेवा संघ का समाज जोड़ो जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर संध्या बेला का पूजन की। फतेहपुर प्रखंड के सभी जगहों पर चैती छठ पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छठ गीत से सारा वातावरण छठ मय हो गया है।
गया/बाराचट्टी। बिहार में पूर्ण शराब बंदी एवं कठोर सजा के वावजूद शराब तस्कर शराब की खेप को बिहार में लाने के नए नए हथकंडे अपना रहे है।जो जीवन का रक्षा करने वाला आज शराब कारोबार में लिप्त पाया गया। शराब खपाने के लिए धंधेबाज एक से एक जुगाड़ लगा रहे हैं.
गया। गया रेलवे स्टेशन से ऑटो स्टैंड के 25 ऑटो चालकों ने छठ पर्व को लेकर निःशुल्क ऑटो सेवा शुरु की है. इस दौरान गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने फीता काटकर शुभारंभ कर सभी नि:शुल्क ऑटो को छठ व्रती के सेवा के लिए रवाना किया।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट कांड का एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
Mar 27 2023, 21:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k