पीएनबी बैंक में कैस डिपोजिट के दौरान 98 हजार रुपए कैस लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
गया/डोभी. डोभी के स्थानीय बाजार चतरा मोड़ के समीप स्थित शुक्रवार की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में लगे एटीएम में कैश डिपॉजिट मशीन से अकाउंट में एक ग्राहक ₹98 हजार डाल रहा था। टेक्निकल इश्यू होने से ग्राहक के खाते में क्रेडिट नहीं हो सका। इसी बीच डिपॉजिट मशीन के बगल में खड़े एक उचक्के ने ₹98 हजार लेकर भागने लगा।
जिसे ग्राहक के द्वारा हल्ला कर आसपास के लोगों को बताया। मौजूद ग्रामीणों ने सभी रुपए लेकर भाग रहे उचक्के को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी बाजार चतरा मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लगे एटीएम में कैश डिपॉजिट मशीन में झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के ठेबो गांव निवासी रामू यादव का पुत्र शिवनंदन यादव ₹98 हजार कैश डिपॉजिट कर रहा था।
टेक्निकल इश्यू होने के कारण पैसा खाते में क्रेडिट नहीं हो सका। इसी बीच बगल में खड़ा शातिर चोर ने एटीएम का की बोर्ड का कैंसिल बटन दबा दिया, जिसके बाद एटीएम मशीन से सारा रुपया बाहर निकल गाय। मशीन के बगल में खड़े शातिर चोर पूर्वी चंपारण के पीपरकोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर के रहने वाले राधव शाह का पुत्र चुनचुन शाह पैसे लेकर भागने लगा। जिसे मौजूद ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया। घटना के दौरान ही ग्राम पंचायत कुशा वीजा के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू जी ने उक्त शातिर चोर को पैसा सहित अपने वाहन में बैठाकर डोभी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर चुनचुन शाह पैसा के हेरा फेरी कर ₹98 हजार की चोरी की बात स्वीकार किया है। वही, कड़ी पूछताछ के दौरान शातिर चोर ने अपने साथ एक अन्य शातिर चोर टुनटुन शाह की होने की बात स्वीकार किया है। जो घटना के बाद मौके से भागने में सफल रहा।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।




गया। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मण्डप में भारतीय जनता पार्टी नगर प्रखण्ड दक्षिणी मण्डल के आठ शक्ति केन्द्र प्रमुखो की बैठक हुआ। जिसमें बूथ कमिटी के सत्यापन एवं पन्ना प्रमुखों का सत्यापन किया गया
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समेकित जाँच चौकी डोभी पर अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।


गया/गुरुआ। गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग बैजू धाम मोड़ के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर में इन दिनों ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा नियम को दरकिनार कर बेखौफ होकर नदी एवं खेत से मिट्टी-रेत की अवैध ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इस अवैध कार्य के प्रति प्रसाशन बिल्कुल अनभिग्य बनी बैठी है। इसकी जानकरी प्रसाशन को नहीं है। प्रसाशन की ढील के कारण मिट्टी-रेत आदि की अवैध ढुलाई का धंधा फल फूल रहा है। कोई भी मिट्टी या रेत की ढुलाई के लिए स्थानीय सीओ से आदेश निर्गत कराना पड़ता है।
गया। जिलाधिकारी द्वारा आज महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया के बगल में निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि मई 2023 के अंत तक कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 7 मंजिला राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है।
Mar 25 2023, 08:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.4k